परिवारों के बीच हुई झड़प में एक की मौत, 4 घायल
By भाषा | Updated: July 2, 2021 20:16 IST2021-07-02T20:16:06+5:302021-07-02T20:16:06+5:30

परिवारों के बीच हुई झड़प में एक की मौत, 4 घायल
कोटा (राजस्थान), दो जुलाई राजस्थान के बारां जिले के एक गांव में दो परिवारों को बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह घटना हनुवतखेड़ा गांव में हुई और पीड़ित की पहचान छोटूलाल प्रजापति (60) के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को रात 11 बजे प्रजापति के परिवार के एक सदस्य ने बचा हुआ खाना अपने घर के बाहर नाली में गिरा दिया और पड़ोसी परिवार ने इस पर आपत्ति जताई।
उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर हुई बहस धीरे-धीरे हिंसक हो गई और दोनों परिवार ने एक दूसरे पर लाठी-पत्थरों से हमला शुरू कर दिया। पुलिस ने कहा कि प्रजापति और 50 वर्षीय एक महिला समेत इस दौरान झड़प में घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि प्रजापत को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है।
इस मामले में दूसरे परिवार के चार सदस्य- मदन लाल, उसकी पत्नी मुलीबाई (50) और उनके बेटे चंद्रश्याव (30) और विक्रम (25) घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मदनलाल को गंभीर चोट देखते हुए बारां जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने अंता पुलिस थाने में इस संबंध में दोनों पक्षों की शिकायत पर भादंवि की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।