विधानपार्षद के आवास में जन्‍मदिन की पार्टी में गोली लगने से एक की मौत, चार गिरफ़्तार

By भाषा | Published: November 21, 2020 06:39 PM2020-11-21T18:39:50+5:302020-11-21T18:39:50+5:30

One dead, four arrested for shooting at birthday party in Legislative Council residence | विधानपार्षद के आवास में जन्‍मदिन की पार्टी में गोली लगने से एक की मौत, चार गिरफ़्तार

विधानपार्षद के आवास में जन्‍मदिन की पार्टी में गोली लगने से एक की मौत, चार गिरफ़्तार

लखनऊ, 21 नवंबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के लाप्‍लास स्थित समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्‍य अमित यादव के सरकारी आवास में जन्‍मदिन की एक पार्टी में गोली चलने से शुक्रवार/ शनिवार की दरम्यानी रात एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्‍या का मुकदमा दर्ज चार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है।

पुलिस उपायुक्‍त (सेंट्रल) सोमेन वर्मा ने 'पीटीआई-भाषा' को शनिवार को बताया कि मारे गए व्यक्ति राकेश रावत के पिता मनीराम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में विनय यादव, ज्ञानेंद्र कुमार, आफ़ताब और पंकज यादव शामिल हैं और रावत के पिता ने इन चारों पर हत्‍या का आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार शाहजहांपुर से सपा विधान पार्षद अमित यादव के लाप्‍लास स्थित सरकारी आवास संख्‍या 201 में शुक्रवार की रात गाजीपुर थाना क्षेत्र के इस्‍माइलगंज निवासी विनय यादव के जन्‍मदिन की पार्टी आयोजित की गई थी।

उन्होंने बताया कि इसी पार्टी में बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के कजियाना निवासी राकेश रावत भी शामिल हुआ, जिसे पिस्तौल की छीनाझपटी के दौरान गोली लग गई। राकेश को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी ।

पुलिस के अनुसार जिस समय पार्टी चल रही थी उस समय वहां राकेश के अलावा विनय यादव, लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर निवासी ज्ञानेंद्र कुमार, इंदिरा नगर क्षेत्र के ही सर्वोदयनगर निवासी आफ़ताब आलम और शाहजहांपुर जिले के कैलिया निवासी पंकज सिंह मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि पंकज सिंह इस आवास में पिछले पांच वर्ष से रह रहा था।

पुलिस के अनुसार पंकज सिंह ने ही रात में करीब दो बजे 112 नंबर पर फोन कर बताया कि वह ट्रामा सेंटर से बोल रहा है। उसने बताया कि राकेश रावत को गोली लगी है, वह बंदूक किसी और को दिखा रहे थे लेकिन खुद पर चल गई और वह घायल हैं।

उन्होंने बताया कि करीब पांच मिनट बाद पंकज ने पुन: फोन कर बताया कि हंसी मजाक में विनय के हाथ में मौजूद रायफल से गोली चल गई और राकेश को गोली लग गई। राकेश को ट्रॉमा सेंटर लाया गया है। इसके बाद उसने कई तरह के बयान दिए।

उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पुलिस को चारों युवकों ने बताया कि पिस्‍तौल राकेश रावत लेकर आया था और विनय को उसने दिया था। विनय जब पिस्‍टल चेक कर रहा था तभी गोली चल गई लेकिन जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि पिस्तौल पंकज की थी और उसके आवास पर पहले से मौजूद थी।

उन्होंने बताया कि नशे की हालत में पिस्तौल की छीना झपटी में फायर होने से राकेश को गोली लग गई। इसके बाद राकेश को सभी मिलकर ट्रॉमा सेंटर ले गये जहां उसकी मौत हो गई।

सूचना पर हजरतगंज कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्‍थल पर पहुंचे और घटनास्‍थल को सुरक्षित करते हुए फील्‍ड यूनिट द्वारा फोरेंसिक जांच कराई गई। घटनास्‍थल से पुलिस ने पिस्‍तौल और मैगजीन और कारतूस बरामद किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One dead, four arrested for shooting at birthday party in Legislative Council residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे