पश्चिम बंगाल में एक करोड़ लोगों को उनके घरों तक सरकारी सेवाएं पहुंचाई : ममता बनर्जी

By भाषा | Updated: December 19, 2020 14:53 IST2020-12-19T14:53:58+5:302020-12-19T14:53:58+5:30

One crore people in West Bengal transported government services to their homes: Mamta Banerjee | पश्चिम बंगाल में एक करोड़ लोगों को उनके घरों तक सरकारी सेवाएं पहुंचाई : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में एक करोड़ लोगों को उनके घरों तक सरकारी सेवाएं पहुंचाई : ममता बनर्जी

कोलकाता, 19 दिसंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने दो हफ्ते में करीब एक करोड़ लोगों को उनके घरों तक सरकारी सेवाएं पहुंचाई है।

बनर्जी ने कई ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार पश्चिम बंगाल के लोगों को उनके दरवाजों तक सेवाओं का लाभ पहुंचाने में कोई नहीं छोड़ेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केवल दो हफ्ते में पूरे पश्चिम बंगाल के करीब एक करोड़ लोग 10 हजार से अधिक ‘दुआरे सरकार’ शिविरों तक पहुंचे जिनका आयोजन सरकारी सेवाओं और लाभ को उनके दरवाजों तक पहुंचाने के लिए किया गया था।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं दिल से पश्चिम बंगाल के अधिकारियों और स्वयंसेवियों को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं जिन्होंने हर दिन इतने बड़े पैमाने पर शिविर आयोजित करने के लिए दिन-रात काम किया। मैं प्रत्येक प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं जिन्होंने इन शिविरों का लाभ उठाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One crore people in West Bengal transported government services to their homes: Mamta Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे