संभल में सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत, सात घायल

By भाषा | Updated: October 15, 2021 14:34 IST2021-10-15T14:34:17+5:302021-10-15T14:34:17+5:30

One child killed, seven injured in road accident in Sambhal | संभल में सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत, सात घायल

संभल में सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत, सात घायल

संभल (उप्र), 15 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया की गुन्नौर थाना क्षेत्र में गुन्नौर बंदायू मार्ग पर धनीपुर गांव के पास काली माता के दर्शन करके बरेली जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन खराब हो गया था, जिसके कारण वह पास में बने एक डिवाइडर पर बैठ गये और इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी।

मिश्रा ने बताया कि इस हादसे में शिवांशु (3) की मौत हो गई जबकि श्याम,राम,मालती,शकुंतला,रिंकी,विकास व लेखराज घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और बाद में इलाज के लिए मुरादाबाद भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि टैंकर चालक को गिरफ्तार कर टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One child killed, seven injured in road accident in Sambhal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे