दक्षिणी दिल्ली में करंट लगने से एक बच्चे की मौत

By भाषा | Published: September 23, 2021 12:25 PM2021-09-23T12:25:54+5:302021-09-23T12:25:54+5:30

One child died due to electrocution in South Delhi | दक्षिणी दिल्ली में करंट लगने से एक बच्चे की मौत

दक्षिणी दिल्ली में करंट लगने से एक बच्चे की मौत

नयी दिल्ली, 23 सितंबर दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में बिजली की तार के संपर्क में आने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि घायल बच्चों की उम्र पांच से छह वर्ष के बीच है और खानपुर इलाके में झुग्गियों में रहते थे। वह वहीं खेल रहे थे तभी बुधवार को बिजली की तार के संपर्क में आ गए थे।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण), अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, ‘‘बुधवार शाम करीब चार बजकर 40 मिनट पर नेब सराय थाने में सूचना मिली कि सड़क पर बिजली का तार पड़ा है और बच्चों को करंट लग गया है।’’

उन्होंने बताया कि तीन लड़कों को ‘मैक्स अस्पताल’ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पांच वर्षीय बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One child died due to electrocution in South Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे