नेपाल सीमा पर तस्करी हेतु ले जाए जा रहे दुर्लभ बारहसिंगा के सींग के साथ एक गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 17, 2021 11:53 AM2021-06-17T11:53:17+5:302021-06-17T11:53:17+5:30

One arrested with rare reindeer horn being taken for smuggling on Nepal border | नेपाल सीमा पर तस्करी हेतु ले जाए जा रहे दुर्लभ बारहसिंगा के सींग के साथ एक गिरफ्तार

नेपाल सीमा पर तस्करी हेतु ले जाए जा रहे दुर्लभ बारहसिंगा के सींग के साथ एक गिरफ्तार

श्रावस्ती (उप्र), 17 जून श्रावस्ती जनपद के सिरसिया थाना क्षेत्र में कथित रूप से बारहसिंगा के आठ सींग समेत वन्यजीव के अंगों को तस्करी कर नेपाल ले जा रहे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर सिरसिया थाना क्षेत्र के संघईपुरवा से नेपाल जाने वाले मार्ग पर जिले के निवासी फारूख नामक युवक को बुधवार को पकड़ा गया। फारूख के कब्जे से पुलिस को बोरे में रखे बारहसिंगा के आठ सींग बरामद हुए, जिनका वजन करीब साढ़े चार किलोग्राम (4.5 किलो) है।

एसपी ने दावा किया कि बरामद वन्यजीव अंगों की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ों रूपये में है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया तस्कर इन सींगों को बेचने के लिए नेपाल ले जा रहा था। तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।

पुलिस तस्कर के स्थानीय मददगारों व उक्त वन्यजीव का शिकार करने वाले शिकारियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One arrested with rare reindeer horn being taken for smuggling on Nepal border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे