जम्मू में हिट एंड रन मामले में एक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: May 26, 2021 19:06 IST2021-05-26T19:06:48+5:302021-05-26T19:06:48+5:30

जम्मू में हिट एंड रन मामले में एक गिरफ्तार
जम्मू 26 मई जम्मू में कथित हिट एंड रन मामले के एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया था।
पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के जरिए दोमाना थाने को जानकारी मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल पर सवार मनोहर मैसी और राशिद मैसी को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल इन व्यक्तियों को इलाज के लिए जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां राशिद मैसी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने दुर्घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से ऊधमपुर के रहने वाले आरोपी भारत भूषण को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के आधार पर दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन को भी जब्त कर लिया गया। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।