कबाड़ बीनने की आड़ में घरों में चोरी करने वाला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 24, 2021 15:47 IST2021-09-24T15:47:07+5:302021-09-24T15:47:07+5:30

One arrested for stealing in houses under the guise of picking up junk | कबाड़ बीनने की आड़ में घरों में चोरी करने वाला गिरफ्तार

कबाड़ बीनने की आड़ में घरों में चोरी करने वाला गिरफ्तार

नोएडा, 24 सितंबर उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सोरखा पुस्ते के पास रहने वाले एक व्यक्ति के घर से हुई लाखों रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुये चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से नकदी, सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सोरखा पुश्ते के पास रहने वाले अमरजीत सरोज ने शिकायत दर्ज करायी कि अज्ञात चोर ने उनके घर से बीती रात को मोबाइल फोन, सोने-चांदी के जेवरात, नगदी, घड़ी आदि की चोरी कर ली ।

उन्होंने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-49 की पुलिस ने अभिषेक नामक चोर को आज गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उसके पास से चोरी किए हुए चार मोबाइल फोन, तीन चार्जर, चांदी के पायल, दो सोने की अंगूठी, सोने के मंगलसूत्र, सात हजार रुपए नगद, तीन घड़ी, फास्ट्रेक घड़ी, आदि बरामद हुई है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी दिन में कबाड़ी का काम करता है और वह कबाड़ी के काम के आड़ में घरों की रेकी करता है, तथा बंद घरों में का ताला तोड़कर वह चोरी की वारदात को अंजाम देता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One arrested for stealing in houses under the guise of picking up junk

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे