सोने की तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 14, 2021 21:55 IST2021-10-14T21:55:29+5:302021-10-14T21:55:29+5:30

One arrested for smuggling gold | सोने की तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार

सोने की तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार

जयपुर, 14 अक्टूबर जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को 1502 ग्राम सोने के साथ पकड़ा गया है, बरामद सोने की कीमत 73 लाख रुपये आंकी गई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

सीमा शुल्क अधिकारियों के अनुसार आरोपी घीयाराम शारजाह में एक निर्माण कंपनी में मजदूर है और वह एक उड़ान से यहां आया था।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अधिकारियों को उसकी भाव भंगिमा संदिग्ध लगी और इसके बाद उसे अलग लेजाकर पूछताछ की गयी। उन्होंने बताया कि उसके अंडरगारमेंट में एक जेब से सोना बरामद हुआ।

पूछताछ में घीयाराम ने बताया कि एक व्यक्ति ने यह सोना जयपुर हवाई अड्डे के बाहर एक व्यक्ति को देने के लिये कहा था और बदले में उसकी भारत यात्रा का खर्च उठाने की पेशकश की।

आरोपी को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One arrested for smuggling gold

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे