जासूसी के आरोप में एक गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 27, 2021 06:48 PM2021-11-27T18:48:05+5:302021-11-27T18:48:05+5:30

One arrested for espionage | जासूसी के आरोप में एक गिरफ्तार

जासूसी के आरोप में एक गिरफ्तार

जयपुर, 27 नवंबर राजस्थान पुलिस की विशेष इकाई ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में सीमावर्ती इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गिरफ्तार निबाब खां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था।

पुलिस महानिदेशक (खुफिया) उमेश मिश्रा ने यहां बताया कि जैसलमेर के चांदन से निबाब खां को गिरफ्तार किया गया है जो लंबे समय से आईएसआई के स्थानीय एजेंट के रूप में काम कर रहा था।

यहां जारी बयान के अनुसार आरोपी निबाब खां 2015 में पाकिस्तान यात्रा पर गया था। वह वहां आईएसआई के हैंडलर के संपर्क में आया। उसे 15 दिन का प्रशिक्षण एवं 10000 रुपये दिए गए। भारत लौटने पर उसने जासूसी शुरू कर दी। इसके बाद भी वह दो-तीन बार और पाकिस्तान गया था ।

निबाब खां की चांदन में मुख्य राजमार्ग पर मोबाइल फोन, सिमकार्ड व फोटो स्टेट करने की दुकान है। आरोप है कि इस दुकान की आड़ में स्थानीय सैन्य गतिविधियों की जानकरी प्राप्त कर अपने हैण्डलर को उपलब्घ करवाता था।

आरोपी से पूछताछ व उसके मोबाइल फोन मे मिले सामरिक महत्व के अहम दस्तावेजों के आधार पर शासकीय गोपनीयता कानून के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One arrested for espionage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे