‘फ्रेंडशिप डे’ के अवसर पर शराब पीकर कार में सवार चार दोस्तों में से एक की मौत

By भाषा | Updated: August 2, 2021 22:27 IST2021-08-02T22:27:17+5:302021-08-02T22:27:17+5:30

On the occasion of 'Friendship Day' one of the four friends in the car died after getting drunk | ‘फ्रेंडशिप डे’ के अवसर पर शराब पीकर कार में सवार चार दोस्तों में से एक की मौत

‘फ्रेंडशिप डे’ के अवसर पर शराब पीकर कार में सवार चार दोस्तों में से एक की मौत

हैदराबाद, दो अगस्त यहां एक कार दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई और उसके दो दोस्त घायल हो गए। मृतका कनाडा में एम टेक की पढ़ाई कर रही थी और हैदराबाद की रहने वाली थी।

दुर्घटना में उसका एक अन्य दोस्त बाल-बाल बच गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कार सवार सभी ने कथित रूप से शराब पी थी। पुलिस ने बताया कि चारों एक अगस्त को ‘फ्रेंडशिप डे’ के अवसर पर पब में गए थे और जब कार पलटी तब वे नशे की हालत में थे।

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में बच गया युवती का दोस्त कार चला रहा था और उसे हिरासत में ले लिया गया है तथा उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On the occasion of 'Friendship Day' one of the four friends in the car died after getting drunk

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे