भगोड़े आतंकी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर उसके चाचा ने कहा, "हमें संतोष मिला, अब हम उसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 23, 2023 10:55 AM2023-04-23T10:55:43+5:302023-04-23T10:59:42+5:30

भगोड़े खालिस्तानी आतंकी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तार के बाद उसके चाचा सुखचैन सिंह ने कहा कि परिवार की सारी चिंता खत्म हो गई है और अब हम उसके लिए अदालती लड़ाई लड़ेंगे।

On the arrest of fugitive terrorist Amritpal Singh, his uncle said, "We got satisfaction, now we will fight for him legally" | भगोड़े आतंकी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर उसके चाचा ने कहा, "हमें संतोष मिला, अब हम उसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे"

फाइल फोटो

Highlightsअमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने जरनैल सिंह भिंडरावाले के गांव रोडे से किया गिरफ्तारअमृतपाल की गिरफ्तार के बाद उसके चाचा सुखचैन सिंह ने कहा कि परिवार कानूनी लड़ाई लड़ेगाअमृतपाल बीते 18 मार्च से फरार चल रहा था, अब उसे असम के डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जा रहा है

चंडीगढ़: भगोड़े खालिस्तानी आतंकी अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस द्वारा जरनैल सिंह भिंडरावाले के मोगा जिले स्थित रोडे गांव से गिरफ्तार करने के बाद उसके घरवालों का बयान सामने आया है। अमृतपाल के घरवाले इससे पहले आरोप लगा रहे थे कि उसे मुठभेड़ में मारा जा सकता है। लेकिन अब रविवार की सुबह-सुबह अमृतपाल की गिरफ्तार के बाद उसके चाचा सुखचैन सिंह ने कहा, "परिवार की सारी चिंता खत्म हो गई, हमारे लिए कानूनी लड़ाई का दरवाजा खुल गया है और अब हम अदालती लड़ाई लड़ेंगे।"

इससे पहले परिवार का कहना था कि जब अमृतपाल 18 मार्च को फरार हुआ था तो उसके बाद से परिवार का लगातार यही कहना था कि वो अमृतपाल के संपर्क में नहीं हैं। लेकिन अब मोंगा से चाचा सुखचैन सिंह ने कहा, "अमृतपाल की गिरफ्तारी ने परिवार की कई आशंकाओं को खत्म कर दिया है और परिवार के पास कानूनी लड़ाई का रास्ता खुल गया है।" पंजाब पुलिस से बतौर इंस्पेक्टर रिटायर होने वाले सुखचैन सिंह ने समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “अमृतपाल को चाहे पुलिस ने गिरफ्तार किया हो या उसने आत्मसमर्पण किया हो। यह हमारे लिए राहत की बात है। अब हम चैन से सांस ले सकते हैं। चूंकि उस पर एनएसए लगा है। इस कारण पुलिस उसे असम के डिब्रूगढ़ जेल ले जा रही है। अब हम उसके लिए कानूनी लड़ाई शुरू करेंगे।”

अमृतपाल की गिरफ्तारी के संबंध में सुखचैन ने बताया कि परिवार को उसकी गिरफ्तारी के बारे में रविवार की सुबह टेलीविजन से पता चला। सुखचैन ने कहा, "सुबह की अरदास के बाद मैंने  जब टीवी खोला तो मैंने चैनलों को देखा कि वो अमृतपाल की गिरफ्तारी की खबर चला रहे हैं।"

मालूम हो कि सुखचैन सिंह के अलावा अमृतपाल के एक और चाचा हरजीत सिंह हैं, जो पहले से ही डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। पंजाब पुलिस ने उन्हें 18 मार्च से अमृतपाल के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई में गिरफ्तार किया था और उन पर भी एनएसए लगा है। वहीं पंजाब पुलिस की ओर से विशेष पुलिस महानिदेशक (आंतरिक सुरक्षा) आरएन ढोके ने पत्रकारों से बताया कि अमृतपाल पर भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत मामला दर्ज है। इसलिए उसे भी गिरफ्तार करके असम के डिब्रूगढ़ भेजा जा रहा है। जहां उसके अन्य साथी पहले से बंद हैं। अमृतपाल को पहले बठिंडा ले जाया गया है और वहां से उसे असम के डिब्रूगढ़ जेल ले जाएगा।

अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अमृतसर सहित कई अन्य संवेदनशील शहरों में पुलिस की गश्त बढ़ा गई है और पुलिस अधिकारी बराबर हालात पर नजर बनाये हुए हैं। राज्य का आला पुलिस अधिकारी हर एक पल की जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ साझा कर रहे हैं, वहीं दिल्ली में भी गृहमंत्रालय के अधिकारी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से हर पल की अपडेट ले रहे हैं।

मालूम हो कि बीते दिनों जब अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर बेहद खामोशी के साथ भारत से लंदन जाने की फिराक में थी तो उसे कथिततौर पर सुरक्षा अधिकारियों ने अमृतसर एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया था और फिर पूछताछ की थी। मामले को लेकर पंजाब में सियासत भी शुरू हो गई और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल ने पंजाब की मौजूदा भगवंत मान सरकार पर अमृतपाल सिंह की पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

Web Title: On the arrest of fugitive terrorist Amritpal Singh, his uncle said, "We got satisfaction, now we will fight for him legally"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे