श्रीनगर में युवक की गिरफ्तारी पर हुर्रियत ने कहा, दमन शांति की गारंटी नहीं
By भाषा | Updated: March 12, 2021 19:55 IST2021-03-12T19:55:24+5:302021-03-12T19:55:24+5:30

श्रीनगर में युवक की गिरफ्तारी पर हुर्रियत ने कहा, दमन शांति की गारंटी नहीं
श्रीनगर, 12 मार्च मीरवाइज उमर फारूक नीत हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने शहर के एक युवक को गिरफ्तार करने के मामले में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि दमन शांति की गारंटी नहीं है।
हुर्रियत ने एक बयान में कहा, '' श्रीनगर के निचले इलाकों में अधिकारी रात में छापेमारी कर युवा लड़कों को गिरफ्तार कर रहे हैं और भय व्याप्त करने के लिए उनके खिलाफ जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मुकदमे दर्ज कर रहे हैं। इस तरह के कदम बेहद खेदजनक हैं। बल पूर्वक दमन की कार्रवाई शांति की गारंटी नहीं है।''
बयान में कहा गया कि अगस्त 2019 से ही घर में नजरबंद हुर्रियत के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को अधिकारियों ने एक बार फिर श्रीनगर की जामिया मस्जिद में जुमा की नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।