सिंघवी के ट्वीट पर विजयवर्गीय ने कहा, "छुटभैये नेताओं के बयान से योग की महानता समाप्त नहीं होती"

By भाषा | Updated: June 21, 2021 13:26 IST2021-06-21T13:26:09+5:302021-06-21T13:26:09+5:30

On Singhvi's tweet, Vijayvargiya said, "The greatness of yoga does not end with the statements of the younger leaders". | सिंघवी के ट्वीट पर विजयवर्गीय ने कहा, "छुटभैये नेताओं के बयान से योग की महानता समाप्त नहीं होती"

सिंघवी के ट्वीट पर विजयवर्गीय ने कहा, "छुटभैये नेताओं के बयान से योग की महानता समाप्त नहीं होती"

इंदौर (मध्य प्रदेश), 21 जून योग को लेकर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के ट्वीट पर निशाना साधते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को कहा कि “छुटभैये नेताओं” के बयान से योग की महानता समाप्त नहीं होती।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सिंघवी ने ट्वीट किया, ''ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी।"

इस ट्वीट के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर विजयवर्गीय ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र में किए गए आह्वान के बाद आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया मना रही है। इसलिए कुछ छुटभैये नेता अगर कोई ट्वीट कर भी दें, तो इससे योग की महानता समाप्त नहीं होती।"

भाजपा महासचिव ने योग को लेकर सिंघवी के ट्वीट की आलोचना करते हुए कहा कि कुछ विषयों पर राजनीति के माध्यम से "संकुचित मानसिकता" का प्रदर्शन किया जाना उचित नहीं है।

मीडिया के साथ बातचीत से पहले, विजयवर्गीय ने शहर में एक कार्यक्रम में योगाभ्यास किया।

इस बीच, मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां सीमा सुरक्षा बल के केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय (सीएसडब्ल्यूटी) में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि सिलावट ने इस कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के करीब 200 अधिकारी-कर्मचारियों के साथ अलग-अलग योग मुद्राओं का अभ्यास किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On Singhvi's tweet, Vijayvargiya said, "The greatness of yoga does not end with the statements of the younger leaders".

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे