नूंह में हुई हिंसा पर बोले सीएम मनोहर लाल खट्टर- 44 FIR दर्ज, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 1, 2023 03:17 PM2023-08-01T15:17:23+5:302023-08-01T15:18:38+5:30

सीएम खट्टर ने हिंसा की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की। नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है, कुछ जगहों पर धारा 144 भी लगाई गई है।

On Nuh incident, Haryana CM ML Khattar says Strict actions will be taken against accused | नूंह में हुई हिंसा पर बोले सीएम मनोहर लाल खट्टर- 44 FIR दर्ज, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

Highlightsनूंह की घटना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ीकहा- आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीकहा- पुलिस और सुरक्षा बलों ने स्थिति को सामान्य किया है

गुरुग्राम: नूंह की घटना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सीएम खट्टर ने हिंसा की घटना को  दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की।

हरियाणा के नूंह में एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाजी और उसके बाद भड़की हिंसा पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "कल नूंह में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, कुछ लोगों ने उस यात्रा पर आक्रमण किया। पुलिस पर भी आक्रमण किया गया। कई जगहों पर गाड़ियां जला दी गई। नूंह ज़िले में पुलिस और सुरक्षा बलों ने स्थिति को सामान्य किया है। नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है, कुछ जगहों पर धारा 144 भी लगाई गई है। करीब 44 FIR दर्ज़ की गई हैं और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। इन सभी को मुआवजा जरूर दिया जाएगा। मैं सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।"

इससे पहले हरियाणा के गृहमंत्री ने अनिल विज ने आशंका जताई है कि इस हिंसा के पीछे सोची समझी साजिश है। उन्होंने कहा, "नूंह में स्थिति नियंत्रण में है और जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। दोनों समुदाय लंबे समय से नूंह में शांतिपूर्वक रह रहे हैं। इसके पीछे एक साजिश है। जिस तरह से पत्थर, हथियार, गोलियां मिलीं, ऐसा लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।"

तनाव की शुरुआत मेवात के नूंह इलाके से हुई। यहां हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ। पत्थरबाजी भी हुई और देखते ही देखते हिंसा व्यापक रूप से फैल गई। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।  नूंह की घटना के बाद अब तनाव हरियाणा के बाकी हिस्सों में भी फैल रहा है। इसे देखते हुए चार जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। कई इलाकों में इंटरनेट बंद है। 

Web Title: On Nuh incident, Haryana CM ML Khattar says Strict actions will be taken against accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे