भाजपा में शामिल होने के सवाल पर शिशिर अधिकारी ने कहा, राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं

By भाषा | Published: January 14, 2021 11:21 PM2021-01-14T23:21:29+5:302021-01-14T23:21:29+5:30

On joining the BJP, Shishir Adhikari said, nothing is impossible in politics | भाजपा में शामिल होने के सवाल पर शिशिर अधिकारी ने कहा, राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं

भाजपा में शामिल होने के सवाल पर शिशिर अधिकारी ने कहा, राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं

कोलकाता, 14 जनवरी तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद एवं भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने खुद को पूर्वी मिदनापुर जिला अध्यक्ष पद से हटाए जाने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को यह कहकर भाजपा में जाने का संकेत दिया कि ''राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है।''

हालांकि अधिकारी ने कहा कि उन्होंने अभी इस बारे में फैसला नहीं लिया है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

अधिकारी ने पूर्वी मिदनापुर जिले के कांति में पत्रकारों से कहा, ''मैंने राजनीति में अपना पूरा जीवन गुजार दिया है। अगर कोई यह सोचता है कि एक पद से हटाए जाने पर मैं राजनीति छोड़ दूंगा तो वे गलत हैं। मैं जनता के लिए काम करता रहूंगा।''

भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर तीन बार से सांसद अधिकारी (80) ने कहा कि उन्होंने अभी इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है।

उन्होंने कहा, ''राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। लेकिन, मैं जो भी फैसला लूंगा, पार्टी प्रमुख के साथ चर्चा के बाद ही लूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On joining the BJP, Shishir Adhikari said, nothing is impossible in politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे