धनतेरस पर पूरा देश धातु से बनी चीजे खरीदेगा, अमित शाह विधायक खरीदेंगेः राजद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2019 03:06 PM2019-10-24T15:06:52+5:302019-10-24T15:06:52+5:30

कुछ दिन पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी थी। तेजस्वी यादव हमेशा अमित शाह और नीतीश कुमार पर हमला करते रहते हैं। 

On Dhanteras, entire country will buy things made of metal, Amit Shah will buy MLA: RJD | धनतेरस पर पूरा देश धातु से बनी चीजे खरीदेगा, अमित शाह विधायक खरीदेंगेः राजद

राजद नेता ने अमित शाह पर हमला बोला।

Highlightsराजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने दावा किया कि “महागठबंधन एकजुट है।हम और वीआईपी उम्मीदवारों की उपस्थिति को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया है।

राजद ने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला है। हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा ने सही प्रदर्शन नहीं किया है। दोनों राज्य में भाजपा की सरकार थी।

राजद ने कहा कि धनतेरस पर पूरा देश धातु से बनी चीजे खरीदेगा, अमित शाह विधायक खरीदेंगे। कुछ दिन पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी थी। तेजस्वी यादव हमेशा अमित शाह और नीतीश कुमार पर हमला करते रहते हैं। 

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने दावा किया कि “महागठबंधन एकजुट है। हम और वीआईपी उम्मीदवारों की उपस्थिति को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया है। हो सकता है कि अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल न गिरे, इसलिए उनके उम्मीदवार अपने नामांकन वापस नहीं लिया होगा।’’

हम के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सिंह की टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए कहा, '' मैं एक वरिष्ठ नेता के रूप में उनका सम्मान करता हूं। लेकिन उनकी बातें निरर्थक हैं। अगर मेरा उम्मीदवार या मुकेश सहनी (वीआईपी प्रमुख) इस उपचुनाव को लेकर गंभीर नहीं होते, तो हमलोग उनके लिए इतनी गहनता से प्रचार नहीं करते। '' बॉलीवुड सेट डिज़ाइनर से राजनीति के क्षेत्र में उतरे सहनी ने कहा, “एक तरफ रघुवंश प्रसाद सिंह विपक्षी दलों में एकता की आवश्यकता के बारे में बात करते रहते हैं और दूसरी तरफ अपने स्वयं के सहयोगी सहयोगियों को नीचा दिखाने में लगे रहते हैं। नतीजे सामने आने दें। उन्हें पता चल जाएगा कि राजद अपने सहयोगियों के समर्थन के बिना कितना मजबूत है ”।

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की पार्टी राजद ने महागठबंधन में शामिल कांग्रेस के लिए केवल किशनगंज विधानसभा और समस्तीपुर लोकसभा सीट छोड़कर चार विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे । मांझी और सहनी ने लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव पर इस उपचुनाव में सीटों के बंटवारे में उनकी अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए नाथनगर और सिमरी बख्तियारपुर के लिए अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी और शेष सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करने की बात कही थी।

मांझी और सहनी ने एक-दूसरे के उम्मीदवारों के लिए और समस्तीपुर में कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए प्रचार किया पर वे बेलहर और दारौंदा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार से दूर रहे जहां केवल राजद उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। तेजस्वी समस्तीपुर में महागठबंधन की एक रैली में उनके हेलीकॉप्टर में कुछ खराबी आ जाने के कारण शामिल नहीं हो सके थे, पर उनका मांझी और सहनी के साथ चुनावी रैली में मंच साझा न करने के रूप में इसे देखा गया था। 

Web Title: On Dhanteras, entire country will buy things made of metal, Amit Shah will buy MLA: RJD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे