क्रिसमस के दिन सेना कश्मीर के बच्चों के लिए सांता क्लॉज की भूमिका में नजर आई

By भाषा | Updated: December 25, 2020 23:39 IST2020-12-25T23:39:09+5:302020-12-25T23:39:09+5:30

On Christmas day, the army appeared in the role of Santa Claus for the children of Kashmir. | क्रिसमस के दिन सेना कश्मीर के बच्चों के लिए सांता क्लॉज की भूमिका में नजर आई

क्रिसमस के दिन सेना कश्मीर के बच्चों के लिए सांता क्लॉज की भूमिका में नजर आई

(समीर कौल)

लरकीपोरा (कश्मीर), 25 दिसंबर कश्मीर में सेना की 19वीं राष्ट्रीय राइफल में तैनात सिपाही गुरविंदर सिंह को शुक्रवार को कश्मीर में अलग जिम्मेदारी ‘ मिशन स्माइल’ दी गई थी।

इस मौके पर गहरे हरे रंग की वर्दी पहनने वाले सिंह लाल लिबास में दिखे और उनके हाथों में असाल्ट राइफल के स्थान पर उपहारों का झोला था। इस प्रकार ‘फौजी’ सांता क्रिसमस के दिन घाटी के बच्चों को स्वागत करने के लिए तैयार था और उसने बच्चों को तोहफे, टॉफी, चॉकलेट बांटने के लिए साथ ही भविष्य के करियर की सलाह भी दी।

राजधानी श्रीनगर से 65 किलोमीटर दूर लरकीपोर स्थित राष्ट्रीय राइफल की छावनी में क्रिसमस के दिन सेना के बूट की आवाज के स्थान पर आसपास के इलाके वेस्सू, पथडियालगाम, ब्रेंटी,कोकेरनाग, वायलू और गडोल के बच्चों की खिलखिलाहट सुनाई दी जिन्हें यहां के कमांडिंग ऑफिसर ने लोगों से संपर्क करने की भावना से आमंत्रित किया था।

सेना के विक्टर फोर्स के अंतर्गत आने वाले 19वीं राष्ट्रीय राइफल के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र यादव ने कहा, ‘‘ हम विक्टर फोर्स के जीओसी के निर्देश पर काम कर रहे हैं और स्थानीय लोगों से जुड़ रहे हैं। इसके पीछे की मंशा बच्चों को खुश देखने की थी इसलिए हमने किया।’’ सेना की यह इकाई आतंकवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर की सुरक्षा करती है।

उन्होंने बताया कि यूनिट ने अपने सिपाही की तैनाती सांता क्लॉज के तौर की और बच्चों और स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को छोटे उपहार देने के साथ उन्हें करियर के बारे में भी परामर्श दिया गया।

मेजर राहुज जायेंगर ने बच्चों से आशंकाओं को दूर करने और अपने सपनों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हर बच्चे की अपनी विशेषता है जिसे प्रोत्साहित करने की जरूरत होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On Christmas day, the army appeared in the role of Santa Claus for the children of Kashmir.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे