लाइव न्यूज़ :

साक्षी मलिक ने अनुराग ठाकुर के बातचीत के प्रस्ताव पर कहा, ""सरकार जब तक बातें नहीं मानती, धरना खत्म नहीं होगा"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 7, 2023 11:00 IST

महिला पहलवान साक्षी मलिक ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा मिले बातचीत के प्रस्ताव पर कहा कि इस लड़ाई में हम अकेले नहीं है, सरकार से मिले प्रस्ताव पर हम अपने बीच विचार करेंगे, हमारी इस लड़ाई में कई वरिष्ठ लोग शामिल हैं, हम पहलवान उनसे चर्चा करेंगे, उसके बाद ही सरकार के दिये प्रस्ताव पर कोई फैसला लेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देमहिला पहलवान साक्षी मलिक ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले बातचीत के प्रस्ताव पर दी प्रतिक्रियामलिक ने कहा कि पहलवान धरना उसी सूरत में खत्म करेंगे, जब सरकार उनकी बातों को मान लेसाक्षी मलिक ने कहा इस लड़ाई में हम अकेले नहीं है, सरकार से मिले प्रस्ताव पर मिलकर फैसला लेंगे

दिल्ली: पहलवान साक्षी मलिक ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा दिये गये बातचीत के प्रस्ताव प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहलवान अपना धरना उसी सूरत में खत्म करेंगे, जब सरकार उनकी बातों को मान ले। कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बेहद मुखर और तीखा विरोध-प्रदर्शन करने वाली महिला पहलवान मलिक ने कहा इस लड़ाई में हम अकेले नहीं है, सरकार से मिले प्रस्ताव पर हम अपने बीच विचार करेंगे, हमारी इस लड़ाई में कई वरिष्ठ लोग शामिल हैं, हम पहलवान उनसे चर्चा करेंगे, उसके बाद ही सरकार के दिये प्रस्ताव पर कोई फैसला लेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए साक्षी मलिक ने कहा, "हम सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर अपने वरिष्ठों और समर्थकों के साथ चर्चा करेंगे। जब सभी अपनी सहमति देंगे कि प्रस्ताव ठीक है, तभी हम मानेंगे। ऐसा नहीं होगा कि हम सरकार की किसी भी बात को मान लें और अपना धरना समाप्त कर दें। बैठक के लिए अभी तक कोई समय तय नहीं किया गया है।"

इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार की रात में गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई प्रदर्शनकारी पहलवानों की बैठक के बाद फिर से पहलवानों की मीटिंग बुलाने की बात कही। केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि सरकार पहलवानों की मांगों पर विचार करने के लिए तैयार है।

खेलमंत्री का यह बयान उस समय आया है, जब पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट बृजभूषण शरण सिंह के विरोध की बात को जारी रखते हुए रेलवे की अपनी नौकरी पर वापस लौट गये हैं। अनुराग ठाकुर ने बुधवार को अपने ट्वीट में कहा, "सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है। मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है।"

मालूम हो कि ओलंपियन बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को हटाने और उनकी गिरफ्तारी के लिए इस साल की शुरुआत से दिल्ली में धरना-विरोध कर रहे थे।

पहलवानों ने बीते 28 मई को नई दिल्ली क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के बावजूद नई संसद के सामने विरोध मार्च की योजना बनाई। लेकिन वो ऐसा कर पाते उससे पहले रास्ते में दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 147, 149, 186, 188, 332, 353, पीडीपीपी अधिनियम की धारा 3 के तहत एफआईआर दर्ज कर दी। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर उनके धरना स्थल को भी खाली करा दिया था।

पुलिस द्वारा जंतर-मंतर से हटाये जाने के बाद धरना दे रहे पहलवान अपने जीते हुए कुश्ती के पदक गंगा में विसर्जित करने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने किसान नेता नरेश टिकैत के हस्तक्षेप के बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए केंद्र को पांच दिन का अल्टीमेटम जारी किया था।

दिल्ली पुलिस ने कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों की लिखित शिकायत के आधार पर दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। जिसमें से पहली प्राथमिकी एक नाबालिग महिला पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है, वहीं दूसरी प्राथमिकी अपमानजनक शीलभंग से संबंधित है।

हालांकि कुश्ती संघ के प्रमुख ने खुद के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कहा है कि अगर उनके खिलाफ एक भी आरोप सही है तो वह "खुद को फांसी लगा लेंगे"। केस दर्ज होने के बाद गोंडा में मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण ने कहा था, "अगर मेरे खिलाफ एक भी आरोप सही निकला तो भी मैं फांसी लगा लूंगा। मैं अपने बयान पर कायम हूं..।"

वहीं इस पूरे प्रकरण में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्लूडब्लू) ने नए संसद भवन तक मार्च के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा पहलवानों को हिरासत में लिए जाने की निंदा की और कुश्ती संघ के प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

इस संबंध में विश्व कुश्ती निकाय ने बयान जारी करते हुए कहा, "यूडब्लूडब्लू पहलवानों के साथ पुलिस द्वारा किये गये व्यवहार और उनकी हिरासत की कड़ी निंदा करता है। यह अब तक की हुई आधी-अधूरी जांच पर अपनी निराशा व्यक्त करता है। यूडब्लूडब्लू इससे संबंधित भारतीय अधिकारियों से आरोपों की गहन और निष्पक्ष जांच करने का आग्रह करता है।"

टॅग्स :साक्षी मलिकअनुराग ठाकुरबजरंग पूनियाविनेश फोगाट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भारत की भागीदारी एक 'मजबूरी' है, मैच के विरोध के बीच बोले अनुराग ठाकुर

क्रिकेटबीसीसीआई चुनाव: आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल की जगह कौन?, संजय नाइक और राजीव शुक्ला दावेदार, रोजर बिन्नी को कौन करेगा रिप्लेस

ज़रा हटकेभाजपा सांसद अनुराग ठाकुर बोले-पहले अंतरिक्ष यात्री प्रभु हनुमान?, अखिलेश यादव का तंज-सारे भगवान अंतरिक्ष में ही रह रहे हैं

भारतBJP Manifesto: घरेलू सहायकों को 1000000 रुपये का जीवन बीमा और 500000 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, जरूरतमंद छात्रों को ‘केजी से पीजी’ तक मुफ्त शिक्षा, देखें बड़ी बातें

भारतOne Nation One Election: संसदीय समिति की पहली बैठक?, एक देश एक चुनाव को लेकर 39 मेंबर ने की चर्चा

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित