Omicron Variant: कर्नाटक में ओमीक्रोन के दो केस, एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक, दूसरा स्थानीय, अलर्ट, कोविड टीके की दोनों खुराक लगी थी...

By भाषा | Updated: December 2, 2021 22:04 IST2021-12-02T21:51:05+5:302021-12-02T22:04:13+5:30

Omicron Variant: संपर्क में आए 24 लोग और परोक्ष रूप से सपंर्क में 240 लोगों के नमूनों की जांच निगेटिव आई है, लेकिन उन लोगों को निगरानी में रखा गया है।

Omicron Variant Karnataka two cases one South African other local alert both doses of covid vaccine | Omicron Variant: कर्नाटक में ओमीक्रोन के दो केस, एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक, दूसरा स्थानीय, अलर्ट, कोविड टीके की दोनों खुराक लगी थी...

प्रत्यक्ष संपर्क में आए 13 लोगों और अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आए 205 लोगों की जांच की गई।

Highlightsप्रयोगशाला को भेजा गया और आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई।अधिकारियों के मुताबिक ओमीक्रोन की पुष्टि जिन दो लोगों में हुई थी।देश के 11 हवाई अड्डों पर बुधवार को 1502 यात्रियों की कोविड जांच की गयी।

Omicron Variant: बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि शहर में सामने आये कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के दो मामलों में एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है, जबकि दूसरा स्थानीय व्यक्ति है। हालांकि, बेंगलुरु के रहने वाले व्यक्ति ने विदेश यात्रा नहीं की थी।

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा संचालित देश के 11 हवाई अड्डों पर बुधवार को 1502 यात्रियों की कोविड जांच की गयी, और उनमें से कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है । एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। एएआई ने ट्वीट किया, ‘‘एएआई के 11 हवाई अड्डों पर बुधवार को 64 अंतरराष्ट्रीय विमानों का आगमन हुआ। इनमें से सात विमान जोखिम वाले देशों से आये, जबकि 57 विमान गैर जोखिम वाले देशों से आये थे ।’’ इसने बताया कि हवाई अड्डों पर कुल 1502 यात्रियों की कोविड जांच की गयी।

एएआई ने कहा, ‘‘इनमें से 311 यात्रियों की त्वरित आरटी-पीसीआर जांच की गयी जबकि शेष 1,191 यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच की गयी और इनमें से कोई संक्रमित नहीं पाया गया।’’ गौरतलब है कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे कुछ बड़े हवाई अड्डों का संचालन भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण नहीं करता है बल्कि इनका संचालन निजी कंपनियों द्वारा होता है।

नागरिक विमानन मंत्रालय के अधीन आने वाला भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) देशभर में 100 से अधिक हवाई अड्डों का संचालन करता है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 30 नवंबर को जारी अपडेट के अनुसार जोखिम वाले देशों की सूची में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन एवं मॉरीशस शामिल है। इस सूची में जो अन्य देश हैं उनमें न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांग कांग और इजराइल हैं ।

नगर निकाय ने बताया कि दक्षिणी अफ्रीकी नागरिक अपनी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद देश से चला गया। बीबीएमपी ने कहा कि स्थानीय व्यक्ति के संपर्क में आए पांच लोगों की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उनके नमूने जीनोमिक सीक्वेंसिंग लिए भेजे गये हैं। अधिकारियों के मुताबिक ओमीक्रोन की पुष्टि जिन दो लोगों में हुई थी, उन्हें कोविड टीके की दोनों खुराक लगी थी।

बीबीएमपी मुख्य आयुक्त गौरव गुप्ता ने कहा, ‘‘कृपया गौर करें कि दूसरे व्यक्ति ने कोई (विदेश) यात्रा नहीं की थी इसलिए और अधिक लोगों के संक्रमित होने की गुंजाइश है। इस नये स्वरूप के खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत है। ’’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि प्रशासन इस वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के उपायों के बारे में विशेषज्ञों के साथ निरंतर परामर्श कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यही कहूंगा कि एहतियाती उपायों पर ध्यान दें क्योंकि किसी भी स्वरूप के लिए ये एक समान हैं। ’’

ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों का ब्योरा साझा करते हुए गुप्ता ने कहा कि पहला मरीज 66 वर्षीय पुरुष है, जो दक्षिण अफ्रीका का नागरिक है। उन्होंने बताया, ‘‘वह 20 नवंबर को यहां (बेंगलुरु) आया था, उसके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गये थे, जिसकी रिपोर्ट आज आई और उसमें उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’ उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति को एक होटल में पृथक रखा गया था और बाद में एक अन्य प्रयोगशाला में अलग से जांच की गई, जिस दौरान उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। वह 27 नवंबर को देश से दुबई के लिए रवाना हो गया।’

आयुक्त ने बताया कि उसके सीधे संपर्क में आए 24 लोग और परोक्ष रूप से सपंर्क में 240 लोगों के नमूनों की जांच निगेटिव आई है, लेकिन उन लोगों को निगरानी में रखा गया है। गुप्ता ने दूसरे व्यक्ति के बारे में बताया कि उसके नमूने 22 नवंबर को लिये गये थे, जिसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

उन्होंने बताया कि उसके नमूने में सी.टी. वैल्यू कम थी, जिस कारण इसे एनसीबीसी प्रयोगशाला को भेजा गया और आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई। उन्होंने बताया, ‘‘उसे शुरूआत में घर पर पृथक रखा गया था और बाद में एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। वह एक स्थानीय व्यक्ति है और उसने कोई यात्रा नहीं की थी। उसकी हालत स्थिर है और वह रोग से उबर रहा है। चिंता की कोई बात नहीं है। ’’

यह दूसरा मरीज, एक चिकित्सक बताया जा रहा है। उसके शरीर में दर्द की शिकायत होने और अन्य लक्षणों के बाद आरटी-पीसीआर जांच की गई थी। गुप्ता ने बताया कि उसके प्रत्यक्ष संपर्क में आए 13 लोगों और अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आए 205 लोगों की जांच की गई।

प्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आए तीन लोग और अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आए दो लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें पृथक रखा गया है और उनके नमूने सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गये हैं। उन्होंने दूसरे मरीज के बारे में बताया कि वह बेंगलुरु से है। आयुक्त ने यह भी कहा कि कम सी.टी. वैल्यू वाले पॉजिटिव मामलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा रहा है तथा उनके नतीजे करीब एक हफ्ते में आएंगे।

Web Title: Omicron Variant Karnataka two cases one South African other local alert both doses of covid vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे