ओमीक्रोन: भारत ने ‘खतरे वाले’ देशों की सूची में घाना और तंजानिया को शामिल किया

By भाषा | Updated: December 7, 2021 18:35 IST2021-12-07T18:35:22+5:302021-12-07T18:35:22+5:30

Omicron: India includes Ghana and Tanzania in the list of 'threatened' countries | ओमीक्रोन: भारत ने ‘खतरे वाले’ देशों की सूची में घाना और तंजानिया को शामिल किया

ओमीक्रोन: भारत ने ‘खतरे वाले’ देशों की सूची में घाना और तंजानिया को शामिल किया

नयी दिल्ली, सात दिसंबर भारत ने सोमवार को “खतरे वाले” देशों की सूची में घाना और तंजानिया को भी जोड़ लिया जहां से आने वाले यात्रियों को कोविड-19 जांच करानी होगी और पृथक-वास के नियमों का पालन करना होगा। विमानन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि “खतरे वाले” देशों की सूची को सोमवार को अद्यतन किया गया।

मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन समेत यूरोपीय देशों तथा दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्स्वाना, चीन, घाना, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, हांगकांग, सिंगापुर, तंजानिया और इजराइल को “खतरे वाले” देशों की सूची में रखा गया है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला रविवार को सामने आया था जिसमें तंजानिया से आए 27 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण पाया गया था। इस व्यक्ति ने कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक ले रखी थी।

ओमीक्रोन स्वरूप के सामने आने के बाद, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक दिसंबर को जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, “खतरे वाले” देशों से आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से आरटी पीसीआर जांच करवानी होगी और इस सूची से बाहर के देशों से आने वाले यात्रियों को औचक जांच के लिए तैयार रहना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron: India includes Ghana and Tanzania in the list of 'threatened' countries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे