ओमीक्रोन: आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली सरकार क्रिसमस, नववर्ष कार्यक्रमों पर रोक लगा सकती है-केजरीवाल

By भाषा | Updated: December 13, 2021 19:23 IST2021-12-13T19:23:59+5:302021-12-13T19:23:59+5:30

Omicron: Delhi government may ban Christmas, New Year programs if required: Kejriwal | ओमीक्रोन: आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली सरकार क्रिसमस, नववर्ष कार्यक्रमों पर रोक लगा सकती है-केजरीवाल

ओमीक्रोन: आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली सरकार क्रिसमस, नववर्ष कार्यक्रमों पर रोक लगा सकती है-केजरीवाल

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो उनकी सरकार क्रिसमस और नववर्ष से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा सकती है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान के हालात को देखते हुए ऐसे किसी उपाय की आवश्यकता नहीं है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और वह इस मुद्दे पर लगातार विशेषज्ञों से संपर्क बनाए हुए हैं।

दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन स्वरूप के दो मरीज सामने आए हैं।

''दिल्ली की योगशाला'' पहल के उद्घाटन कार्यक्रम से इतर मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, '' अगर जरूरत पड़ेगी तो हम प्रतिबंध लगाएंगे। वर्तमान में, प्रतिबंधों की कोई आवश्यकता नहीं है। हम लगातार विशेषज्ञों के संपर्क में हैं और अगर दिल्लीवासियों की सुरक्षा के लिए कोई प्रतिबंध लगाने की जरूरत पड़ी, तो हम ऐसा करेंगे।''

उन्होंने कहा, '' सरकार पूरी तरह तैयार है। मैंने ऑक्सीजन आपूर्ति, बिस्तर और दवाओं के संबंध में कई समीक्षा बैठक की है। हम दिल्ली में ओमीक्रोन संकट नहीं चाहते, लेकिन अगर ऐसा कुछ होता है तो हम तैयार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron: Delhi government may ban Christmas, New Year programs if required: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे