Budget 2024 से पहले ओएमसी ने बढ़ाया कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम, देखिये यहां पर लागू हुई नई दरें

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 1, 2024 09:30 AM2024-02-01T09:30:54+5:302024-02-01T09:35:53+5:30

संसद में मोदी सरकार के इस कार्यकाल के आखिरी बजट पेश करने से पहले तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने कार्मर्शियल एलपीजी की कीमत में भारी बढ़ोतरी कर दी है।

OMC increased the price of commercial LPG cylinder before Budget 2024, see new rates here | Budget 2024 से पहले ओएमसी ने बढ़ाया कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम, देखिये यहां पर लागू हुई नई दरें

फाइल फोटो

Highlightsसंसद में मोदी सरकार द्वारा इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने से जनता को लगा झटकातेल विपणन कंपनियों ने कार्मर्शियल एलपीजी की कीमत में भारी बढ़ोतरी कर दी हैकमर्शियल एलपीजी सिलेंडर मोदी सरकार का बजट आने से पहले महंगा हो गया है

नई दिल्ली: मोदी सरकार अपने 10वें साल के लगातार दोहरे कार्यकाल का आखिरी बजट गुरुवार को अब से कुछ ही देर में संसद में पेश करेगी। वहीं केंद्रीय बजट से कुछ घंटे पहले तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने कार्मर्शियल एलपीजी की कीमत में भारी बढ़ोतरी कर दी है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक 19 किलो का बाजार में उपलब्ध कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर मोदी सरकार का बजट आने से पहले महंगा हो गया है। राहत की बात यह है कि ओएमसी की ओर से 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि कामर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में की गई वृद्धि का बाजार पर असर होने की संभवना है और इसे बाजार में महंगाई बढ़ सकती है।

इससे पहले 1 जनवरी को कामर्शियल एलपीजी सिलेंडरों को कीमत में 1.50 रुपये का इजाफा किया गया था, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दरें अगस्त 2023 से स्थिर हैं। ओएमसी हर महीने की पहली तारीख को कीमतों की समीक्षा करती हैं। कंपनी हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडरों के कीमतों को बढ़ा या घटा सकती है।

ओएमसी की ओर से जारी की गई नई कीमतों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में अब कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 14 रुपये की वृद्धि की गई है। दिल्ली में पहले इसकी कीमत 1755.50 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1769.50 रुपये हो गई है।

वहीं अगर मुंबई की बात करें तो वहां पर कामर्शिय गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपये का इजाफा किया गया है। मुंबई में पहले इसकी कीमत 1708.50 रुपये थी, जो आज से बढ़कर 1723.50 रुपये हो गया है।

कोलकाता में कामर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत में 18 रुपये की वृद्धि हुई है। यहां पर पहले इसका मूल्य 1869 रुपये था, जो अब बढ़कर 1887 रुपये हो गया है। वहीं चेन्नई में भी कामर्शियल गैस सिलेंडर 12.50 रुपये महंगा हुआ है। यहां पर पहले कीमत 1924.50 रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 1937 रुपये कर दिया गया है।

ओएमसी ने इन चारों महानगरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू गैस की दिल्ली में कीमत 903 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है। 

Web Title: OMC increased the price of commercial LPG cylinder before Budget 2024, see new rates here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे