लाइव न्यूज़ :

धारा 370 पर बोले उमर अब्दुल्ला- हार नहीं मानेंगे, जम्मू कश्मीर के लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे

By भाषा | Updated: May 14, 2022 20:58 IST

अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के उन दावों, कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं,को खारिज किया और कहा कि‘‘भाजपा से जुड़े लोगों को छोड़कर बाकी सभी निराश हैं।’’

Open in App
ठळक मुद्देकहा- अधिकार,सम्मान,पहचान,गरिमा को बहाल करने का संघर्ष शांतिपूर्ण जारी रखेंगेअब्दुल्ला ने कहा- भाजपा से जुड़े लोगों को छोड़कर बाकी सभी निराश हैं

जम्मू: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के कदम को ‘‘असंवैधानिक और गैरकानूनी’’ ठहराने के अपने रुख को शनिवार को दोहराया और कहा कि उनकी पार्टी हार नहीं मानेगी तथा जम्मू कश्मीर के लोगों के अधिकारों के लिए अपने शांतिपूर्ण संघर्ष को जारी रखेगी। 

अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के उन दावों, कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं,को खारिज किया और कहा कि‘‘भाजपा से जुड़े लोगों को छोड़कर बाकी सभी निराश हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘कुछ लोग सभी चीजों से ‘‘राज्य’’ शब्द को हटाने की जल्दबाजी में हैं, जैसे कि जम्मू कश्मीर कभी राज्य था ही नहीं या उसका राज्य का दर्जा बहाल ही नहीं होगा। मुगल रोड से श्रीनगर आते वक्त मैंने राज्य सड़क परिवहन निगम (एसआरटीसी) के कुछ ट्रक देखे, जिनमें से राज्य शब्द को पेंट करके मिटा दिया गया था। ’’ 

अब्दुल्ला ने सीमाई जिले पुंछ में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ उन्होंने ‘जेकेएसआरटीसी’ का नाम बदलकर ‘जेकेआरटीसी’ कर दिया है,जबकि सरकार ने राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया है....हम हार नहीं मानेंगे। उन्हें पूरी कोशिश कर लेने दीजिए, हम हमारे अधिकार,सम्मान,पहचान और गरिमा को बहाल करने का संघर्ष शांतिपूर्ण तरीके से जारी रखेंगे।’’ 

उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सड़कों पर नहीं उतरी और वह पुंछ के लोगों से भी ऐसा करने को नहीं कहेगी,जिससे उन्हें गिरफ्तार करने , गोलियां चलाने का मौका मिले। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ हम कानून को अपने हाथो में नहीं लेंगे,शांतिभंग नहीं करेंगे, लोगों को आपस में लड़ने नहीं देंगे। हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना संघर्ष जारी रखेंगे।’’ 

अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के केन्द्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर विचार, संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा,‘‘ हम उम्मीद करते हैं कि सुनवाई शीघ्र शुरू हो और अदालत अपना फैसला सुनाए।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि अगस्त 2019 में जो कुछ भी हुआ वह असंवैधानिक और गैरकानूनी था। भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। कुछ वक्त लग सकता है लेकिन हम इंतजार करेंगे। मेरा दिल कहता है कि हमें न्याय मिलेगा और मुझे उस पर पूरा विश्वास है।’’ नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने प्रत्यक्ष तौर पर भाजपा का जिक्र करते हुए कहा,‘‘ 

वे हमें कमजोर करने की,बांटने की, हमें दबाने की कोशिश कर रहे हैं और हमारी आने वाली पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलावाड़ कर रहे हैं। आपको उनसे छुटकारा पाने के लिए और अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए सही समय पर (विधानसभा चुनाव में) सही निर्णय लेना है।’’ उन्होंने भाजपा नीत सरकार की आलोचना करते हुए कहा भाजपा जम्मू कश्मीर की जनता से किए गए एक भी वादे को पूरा करने में कामयाब नहीं हुई है। 

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ उन्होंने दावा किया था कि अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर में शांति बहाली की राह में सबसे बड़ी बाधा है। ढाई साल बीत गए हैं,मुझे कहीं शांति नहीं दिखाई दे रही। कश्मीर में अभी भी लोगों को उनके घरों में मारा जा रहा है और अब तो उन्होंने सरकारी दफ्तरों में घुस कर लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ’’ 

उनका इशारा बडगाम में तहसील कार्यालय में हाल में मारे गए कश्मीरी पंडित तथा पुलवामा जिले में विशेष पुलिस अधिकारी की, की गई हत्या की ओर था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लोगों को सुरक्षा नहीं मुहैया करा पाई है और इससे उनमें भय है और असुरक्षा का भाव है। अब्दुल्ला ने कहा कि वे यह कह कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि सब ठीक है। 

उन्होंने कहा, ‘‘ लोगों से कहा गया था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और अन्य विकास की राह में रोड़ा हैं। अब वह विकास कहां है? मैंने आठ वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी, और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती ने चार वर्ष पहले वह कुर्सी छोड़ी। जम्मू कश्मीर में 2018 से केन्द्र सरकार का शासन है,लेकिन विकास कहीं भी नहीं दिखाई देता।’’ 

अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार के खिलाफ हमला जारी रखते हुए कहा कि वे व्यापक पैमाने पर औद्योगीकरण की बात कह रहे हैं जबकि ‘‘तथ्य यह है कि यहां पिछले चार वर्ष में कोई नया उद्योग नहीं आया है।’’

टॅग्स :उमर अब्दुल्लाजम्मू कश्मीरधारा 370
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत