उमर अब्दुल्ला ने गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ से मामा को बचाने की गुहार लगायी
By भाषा | Updated: April 25, 2021 21:50 IST2021-04-25T21:50:12+5:302021-04-25T21:50:12+5:30

उमर अब्दुल्ला ने गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ से मामा को बचाने की गुहार लगायी
नोएडा, 24 अप्रैल । जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कोरोना वायरस से संक्रमित अपने मामा को बचाने की गुहार लगायी है।
अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘‘उनके मामा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी में रहते हैं। वह कोरोना संक्रमित है और उन्हें जल्द से जल्द इलाज की जरूरत है। उनकी लगातार हालत गंभीर होती जा रही है। ’’
उन्होंने अपने मामा की जान बचाने के लिए गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ से मदद की ट्वीट के जरिए गुहार लगाई। अमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर स्वास्थ्य विभाग ने जवाब दिया कि उनके मामा की जल्द से जल्द मदद की जाएगी। सीएमओ के द्वारा टीम भेज दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।