कठुआ बलात्कार एवं हत्या मामले में अदालत के फैसले पर उमर अब्दुल्ला ने कहा 'आमीन', महबूबा ने भी किया ट्वीट

By भाषा | Published: June 10, 2019 02:05 PM2019-06-10T14:05:19+5:302019-06-10T14:05:19+5:30

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘ फैसले का स्वागत। घिनौने अपराधों पर राजनीति बंद करने का समय आ गया है, जहां आठ वर्षीय बच्ची को नशीले पदार्थ देकर उसके साथ बार-बार बलात्कार किया गया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

Omar Abdullah and Mehbooba Mufti tweeted on kathua Gangrape issue after court verdict | कठुआ बलात्कार एवं हत्या मामले में अदालत के फैसले पर उमर अब्दुल्ला ने कहा 'आमीन', महबूबा ने भी किया ट्वीट

कठुआ बलात्कार एवं हत्या मामले में अदालत के फैसले पर उमर अब्दुल्ला ने कहा 'आमीन', महबूबा ने भी किया ट्वीट

Highlightsनौकरशाह से नेता बने शाह फैसल ने भी फैसले का स्वागत करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई की सराहना की।महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘ फैसले का स्वागत।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने कठुआ बालात्कार एवं हत्या मामले में अदालत के फैसले का सोमवार को स्वागत किया।

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘ आमीन... दोषी कानून के तहत सबसे कठोर सजा के हकदार हैं... और उन राजनीतिक नेताओं जिन्होंने आरोपियों का बचाव किया, मृतका का अपमान किया और कानून व्यवस्था को खतरा पहुंचाया, उनकी निंदा के लिए पर्याप्त शब्द नहीं है।’’



 

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘ फैसले का स्वागत। घिनौने अपराधों पर राजनीति बंद करने का समय आ गया है, जहां आठ वर्षीय बच्ची को नशीले पदार्थ देकर उसके साथ बार-बार बलात्कार किया गया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। उम्मीद है कि न्यायिक व्यवस्था में खामियों का फायदा नहीं उठाया जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। ’’



 

नौकरशाह से नेता बने शाह फैसल ने भी फैसले का स्वागत करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई की सराहना की।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के रसाना इलाके में खानाबदोश समुदाय की आठ साल की एक बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। पठानकोट अदालत ने आज मामले के सात आरोपियों में से छह को दोषी ठहराया और एक को बरी कर दिया। 

Web Title: Omar Abdullah and Mehbooba Mufti tweeted on kathua Gangrape issue after court verdict

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे