ओमान, यूएई अगले साल भारत में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में अतिथि देश के तौर पर शामिल होंगे : श्रृंगला

By भाषा | Updated: September 27, 2022 20:16 IST2022-09-27T20:16:32+5:302022-09-27T20:16:32+5:30

Oman, UAE to attend next year's G20 summit in India as guest countries: Shringla | ओमान, यूएई अगले साल भारत में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में अतिथि देश के तौर पर शामिल होंगे : श्रृंगला

ओमान, यूएई अगले साल भारत में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में अतिथि देश के तौर पर शामिल होंगे : श्रृंगला

मुंबई, 27 सितंबर भारत ने ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को अगले साल सितंबर में नयी दिल्ली में होने वाले जी20 समूह राष्ट्रों के नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए अतिथि देशों के रूप में आमंत्रित किया है। भारत के मुख्य जी20 समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को यह बात कही।

भारत एक दिसंबर, 2022 से 30 नवंबर, 2023 तक एक वर्ष के लिए इस प्रभावशाली समूह की अध्यक्षता करेगा।

श्रृंगला ने कहा कि दोनों देश भारत की अध्यक्षता के दौरान होने वाली 200 बैठकों में भी भाग लेंगे।

दोनों देश खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के सदस्य हैं।

श्रृंगला ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन’ (ओआरएफ) द्वारा आयोजित ‘भारत, जीसीसी और जी20 : नये अवसर, नई संभावनाएं’ विषय पर एक परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सऊदी अरब जीसीसी का सदस्य है और यह देश जी20 का भी हिस्सा है, ऐसे में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान खाड़ी देशों की भी ‘‘भागीदारी’’ रहेगी।

जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन नौ और 10 सितंबर, 2023 को नयी दिल्ली में किया जाएगा।

भारत और खाड़ी देशों के बीच सहयोग में प्रगति पर प्रकाश डालते हुए श्रृंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में पदभार ग्रहण करने के बाद नौ बार इस क्षेत्र का दौरा किया है, जो एक रिकॉर्ड है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oman, UAE to attend next year's G20 summit in India as guest countries: Shringla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे