ओलंपियन मयूखा जॉनी ने बलात्कार मामले में सहेली को समर्थन देने पर धमकी मिलने का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: July 11, 2021 16:40 IST2021-07-11T16:40:55+5:302021-07-11T16:40:55+5:30

Olympian Mayukha Johnny alleges threats for supporting friend in rape case | ओलंपियन मयूखा जॉनी ने बलात्कार मामले में सहेली को समर्थन देने पर धमकी मिलने का आरोप लगाया

ओलंपियन मयूखा जॉनी ने बलात्कार मामले में सहेली को समर्थन देने पर धमकी मिलने का आरोप लगाया

त्रिशूर (केरल), 11 जुलाई ओलंपियन मयूखा जॉनी ने रविवार को कहा कि उन्हें एक गुमनाम धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें उन्हें इस साल मार्च में एक प्रभावशाली व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराने वाली उनकी सहेली के लिए लड़ाई से हटने के लिए कहा गया है।

जॉनी ने दावा किया कि पत्र में कहा गया है कि अगर वह बलात्कार पीड़िता के लिए अपनी लड़ाई जारी रखती हैं तो उन्हें और उनके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। जॉनी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राज्य के पुलिस प्रमुख के पास शिकायत दर्ज कराकर जांच की मांग की है।

पिछले महीने जॉनी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन कर केरल पुलिस और राज्य महिला आयोग की एक पूर्व अधिकारी के खिलाफ 2016 में उनकी सहेली से बलात्कार के मामले की जांच के सिलसिले में गंभीर आरोप लगाए थे। जॉनी ने आरोप लगाया था कि उनकी सहेली से चुंगथ जॉनसन नाम के एक व्यक्ति ने बलात्कार किया, जिसने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें लीं और उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस शुरू में कार्रवाई का वादा करने के बाद आरोपी के पक्ष में अत्यधिक प्रभावशाली व्यक्तियों के हस्तक्षेप के कारण निष्क्रिय हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Olympian Mayukha Johnny alleges threats for supporting friend in rape case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे