हरियाणा के सभी जिलों में वृद्धाश्रम तथा नशामुक्ति केंद्र खुलेंगे : मंत्री

By भाषा | Published: December 3, 2020 05:59 PM2020-12-03T17:59:17+5:302020-12-03T17:59:17+5:30

Old age homes and de-addiction centers to be opened in all districts of Haryana: Minister | हरियाणा के सभी जिलों में वृद्धाश्रम तथा नशामुक्ति केंद्र खुलेंगे : मंत्री

हरियाणा के सभी जिलों में वृद्धाश्रम तथा नशामुक्ति केंद्र खुलेंगे : मंत्री

जींद (हरियाणा), तीन दिसंबर हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने घोषणा की है कि प्रदेश के सभी जिलों में वृद्धाश्रम तथा नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

इस मौके पर वृद्धों एवं दिव्यांगजनों की सेवा व नशा मुक्ति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाओं तथा लोगों को सम्मानित किया। सम्मानित किए गए लोगों को हरियाणा सरकार की ओर से 20 हजार से एक लाख रुपये की राशि के चैक व प्रशस्ति पत्र दिए गए।

जींद में यह कार्यक्रम स्थानीय लघु सचिवालय के वीडियो कान्फ्रेंस सभागार में हुआ जिसमें नगराधीश होशियार सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सरकार समाज के हर व्यक्ति के विकास एवं कल्याण के लिए अंत्योदय की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बुढ़ापा पेंशन की तर्ज पर कैंसर पीडि़तों को भी पेंशन देने पर भी विचार कर रही है। सरकार द्वारा पंचकूला में ‘फूड एंड ड्रग्स’ प्रयोगशाला की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इस कार्य पर 22 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में बनने वाले वृद्धाश्रमों के लिए 256 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। फिलहाल सरकार की ओर से 27 लाख लोगों को वृद्धावस्था, दिव्यांग व विधवा पेंशन दी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Old age homes and de-addiction centers to be opened in all districts of Haryana: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे