Okhla Assembly Result 2025: बड़ा उलटफेर! शुरूआती रुझानों में मुस्लिम बहुल विधानसभा सीट पर भाजपा आगे

By रुस्तम राणा | Updated: February 8, 2025 09:32 IST2025-02-08T09:32:30+5:302025-02-08T09:32:30+5:30

आप के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान, एआईएमआईएम के शिया उर रहमान और कांग्रेस की अरीबा खान पीछे चल रहे हैं, जबकि भाजपा के मनीष चौधरी रुझानों में बढ़त बनाए हुए हैं।

Okhla Assembly Result 2025 BJP Ahead In Muslim-Dominated Assembly Seat | Okhla Assembly Result 2025: बड़ा उलटफेर! शुरूआती रुझानों में मुस्लिम बहुल विधानसभा सीट पर भाजपा आगे

Okhla Assembly Result 2025: बड़ा उलटफेर! शुरूआती रुझानों में मुस्लिम बहुल विधानसभा सीट पर भाजपा आगे

Okhla Assembly Result 2025: ओखला विधानसभा के शुरुआती रुझानों के अनुसार, डाक मतपत्रों की गिनती में भाजपा ने बढ़त बना ली है। आप के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान, एआईएमआईएम के शिया उर रहमान और कांग्रेस की अरीबा खान पीछे चल रहे हैं, जबकि भाजपा के मनीष चौधरी रुझानों में बढ़त बनाए हुए हैं।

ओखला विधानसभा क्षेत्र में पांच वार्ड शामिल हैं: मदनपुर खादर पूर्व, मदनपुर खादर पश्चिम, सरिता विहार, अबुल फजल एन्क्लेव और जाकिर नगर। ओखला विधानसभा के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में मुस्लिम आबादी काफी है, खास तौर पर जाकिर नगर, जोगा बाई, बटला हाउस, अबुल फजल एन्क्लेव, नूर नगर, गफ्फार मंजिल, हाजी कॉलोनी, ओखला विहार और शाहीन बाग जैसे इलाकों में।

अगर अमानतुल्लाह, अरीबा और शिफा को मुस्लिम वोट बैंक से लगभग बराबर समर्थन मिलता है तो ओखला विधानसभा सीट से भाजपा के मनीष चौधरी विजयी हो सकते हैं। ओखला के दो सबसे अधिक आबादी वाले वार्ड - अबुल फजल एन्क्लेव और जाकिर नगर - मुस्लिम बहुल हैं और उनके वोटों में विभाजन भाजपा के लिए अपने मुख्य समर्थकों के समेकित समर्थन के साथ जीत हासिल करने का रास्ता खोल सकता है।

मदनपुर इलाके में मिलीजुली आबादी है और पहले यहां बीएसपी का झुकाव था, लेकिन हाल ही में हुए वार्ड चुनावों में बीजेपी की तरफ झुकाव दिखा है। वहीं, सरिता विहार, जो मुख्य रूप से हिंदू बहुल है, बीजेपी का गढ़ बना हुआ है।

ओखला का मतदान पैटर्न

ऐतिहासिक रूप से, ओखला विधानसभा में उम्मीदवारों को पार्टी संबद्धता के बजाय उनकी व्यक्तिगत अपील के आधार पर चुनने की प्रवृत्ति देखी गई है। परवेज़ हाशमी (जनता दल और कांग्रेस से), आसिफ खान (आरजेडी और कांग्रेस) और अमानतुल्लाह खान (आप) जैसे प्रमुख लोगों को इस प्रवृत्ति से लाभ हुआ है।

Web Title: Okhla Assembly Result 2025 BJP Ahead In Muslim-Dominated Assembly Seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे