पंडितों की कश्मीर वापसी के लिए सक्रिय कदम उठाएं अधिकारी : सिन्हा

By भाषा | Updated: July 17, 2021 23:57 IST2021-07-17T23:57:05+5:302021-07-17T23:57:05+5:30

Officials should take proactive steps for return of Pandits to Kashmir: Sinha | पंडितों की कश्मीर वापसी के लिए सक्रिय कदम उठाएं अधिकारी : सिन्हा

पंडितों की कश्मीर वापसी के लिए सक्रिय कदम उठाएं अधिकारी : सिन्हा

श्रीनगर, 17 जुलाई उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए अधिकारियों को सक्रिय कदम उठाने चाहिए।

सिन्हा ने उन्होंने अधिकारियों को संचार के उचित माध्यमों के जरिये समुदाय के सदस्यों तक पहुंचने के लिए एक व्यापक कवायद शुरू करने को कहा।

सिन्हा ने यहां राजभवन में आपदा प्रबंधन, राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण (डीएमआरआर एंड आर) विभाग के कामकाज की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और देश के अन्य हिस्सों व विदेशों में रहने वाले कई प्रवासी परिवार हैं, जो घर लौटने या खुद को पंजीकृत कराने के इच्छुक हैं।

उन्होंने कहा, “सबसे पहले, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कश्मीरी प्रवासियों की पूरी आबादी जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ पंजीकृत हो। बहुत से लोग अपने पुराने जीवन के लिए तरसते हैं और अपने घर लौटना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ''कुछ परिवार कहीं और अच्छी तरह से बस गए हैं, लेकिन अपनी मातृभूमि को नमन करने और कश्मीरी प्रवासियों के रूप में पंजीकृत होने के लिए यहां आना चाहते हैं। इस पर अत्यंत संवेदनशीलता और ईमानदारी के साथ काम करें।''

सिन्हा ने कहा कि हजारों लोगों के इस सपने को हकीकत में बदलने की जिम्मेदारी प्रशासन की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Officials should take proactive steps for return of Pandits to Kashmir: Sinha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे