चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को निष्पक्ष रहना चाहिए : कांग्रेस

By भाषा | Updated: February 27, 2021 19:15 IST2021-02-27T19:15:18+5:302021-02-27T19:15:18+5:30

Officers on election duty should be impartial: Congress | चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को निष्पक्ष रहना चाहिए : कांग्रेस

चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को निष्पक्ष रहना चाहिए : कांग्रेस

नयी दिल्ली, 27 फरवरी कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी के अलावा पश्चिम बंगाल सहित चार राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को निष्पक्ष रहना चाहिए और सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर उपलब्ध कराना चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पश्चिम बंगाल में "निम्न-स्तरीय" राजनीति कर रही है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

सिंघवी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उद्धृत करते हुए कहा कि भाजपा को जोरदार तरीके से चुनाव लड़ना चाहिए, लेकिन उसे चुनाव को उस स्तर तक नहीं ले जाना चाहिए, जहां बाद में (चुनावों के बाद) प्रतिद्वंद्वी एक दूसरे से नजर नहीं मिला सकें।

सिंघवी ने कहा कि चुनाव आयोग ने अपना काम किया है और "हमें उम्मीद है कि चुनावी राज्यों में निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात अधिकारी सभी दलों के लिए समान अवसर को बाधित नहीं करेंगे।’’

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों ने चुनावों में समान अवसर को लेकर आशंका जतायी हैं। हमें उम्मीद है कि चुनावी राज्यों में तैनात अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि इन राज्यों में समान अवसर सुनिश्चित हों।’’

असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल के साथ ही केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में 27 मार्च से विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल में मतदान आठ चरण में और असम में मतदान तीन चरण में होंगे। केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मतदान छह अप्रैल को एक ही चरण में होंगे।

मतगणना एक साथ दो मई को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Officers on election duty should be impartial: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे