नयी दिल्ली, 30 मई दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) ए के रक्षित का रविवार को कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के चलते निधन हो गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि वह द्वारका में स्थित आकाश अस्पताल में भर्ती थे।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 946 मामले साामने आए हैं तथा 78 और रोगियों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।