ओडिशा: पिपली विधानसभा उपचुनाव के लिये डाक मतपत्र से मतदान शुरू

By भाषा | Updated: September 23, 2021 16:19 IST2021-09-23T16:19:04+5:302021-09-23T16:19:04+5:30

Odisha: Voting begins by postal ballot for Pipli assembly by-election | ओडिशा: पिपली विधानसभा उपचुनाव के लिये डाक मतपत्र से मतदान शुरू

ओडिशा: पिपली विधानसभा उपचुनाव के लिये डाक मतपत्र से मतदान शुरू

पुरी, 23 सितंबर ओडिशा की पिपली विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिये पुरी जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को डाक मतपत्र मतदान की प्रक्रिया शुरू की है।

पुरी के कलेक्टर समर्थ वर्मा ने कहा कि सात प्रखंडों में 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, दिव्यांग और कोविड-19 से उबर चुके व्यक्तियों के लिये डाक मतपत्र मतदान शुरू किया जाएगा। यह प्रक्रिया पांच दिन चलेगी।

कलेक्टर ने कहा कि घर-घर डाक मतपत्र मतदान कराने के लिए सात दलों का गठन किया गया है, जिसमें प्रत्येक दल में एक 'माइक्रो' पर्यवेक्षक, दो पुलिसकर्मी, एक मतदान अधिकारी और एक वीडियोग्राफर शामिल है।

वर्मा ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के 1,077 डाक मतपत्र मतदाताओं में से 365 पिपली ब्लॉक से और 712 डेलंग ब्लॉक से हैं।

इस बीच, उम्मीदवारों और पार्टियों ने कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए छोटे-छोटे समूहों में पिपली में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।

सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने दिवंगत विधायक प्रदीप महारथी के बेटे रुद्रप्रताप महारथी को पिपली में अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं भाजपा ने आश्रित पटनायक को टिकट दिया। कांग्रेस की ओर से बी. हरिचंदन उम्मीदवार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha: Voting begins by postal ballot for Pipli assembly by-election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे