ओडिशा: बैंक से पेंशन लेने के लिए नंगे पैर चिलचिलाती धूप में कई किमी चली 70 साल की महिला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By विनीत कुमार | Updated: April 21, 2023 15:20 IST2023-04-21T15:14:16+5:302023-04-21T15:20:40+5:30

ओडिशा के नबरंगपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक बुजुर्ग महिला बैंक से पेंशन के पैसे निकालने के लिए नंगे पांव कई किमी की दूरी तय करती नजर आती है। वह एक टूटी कुर्सी के सहारे चलती नजर आई।

Odisha Video: 70 Year-Old woman walk barefoot to collect pension from bank | ओडिशा: बैंक से पेंशन लेने के लिए नंगे पैर चिलचिलाती धूप में कई किमी चली 70 साल की महिला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ओडिशा का वीडियो हो रहा है वायरल (फोटो- वीडियो ग्रैब, एएनआई)

Highlightsओडिशा के नबरंगपुर जिले के झरिगांव ब्लॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।पेंशन निकालने के लिए महिला को बैंक जाना पड़ा और वह नंगे पांव टूटी कुर्सी के सहारे कई किमी चलती नजर आई।हालांकि, महिला अपनी टूटी हुई उंगलियां के कारण पैसे नहीं निकाल सकी और उसे लौटना पड़ा।

भुवनेश्वर: ओडिशा का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा है कि इसमें नजर आ रही महिला की उम्र 70 साल है और उसे बस बैंक से पेंशन निकालने के लिए कई किलोमीटर तक खाली पैर चलना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इस बुजुर्ग महिला को टूटी कुर्सी के सहारे चिलचिलाती धूप में नंगे पांव चलते देखा जा सकता है। यह वीडियो 17 अप्रैल को ओडिशा के नबरंगपुर जिले के झरिगांव ब्लॉक का है।

सामने आई जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला का नाम सूर्या हरिजन है और वह बेहद गरीब हैं। उसका बड़ा बेटा दूसरे राज्य में प्रवासी मजदूर के रूप में काम कर रहा है। वह अपने छोटे बेटे के परिवार के साथ रह रही है और वह दूसरे लोगों के मवेशियों को चराकर अपना गुजारा करती है। परिवार के पास अपनी जमीन भी नहीं है और झोपड़ी में रहता है।

एएनआई के अनुसार महिला पेंशन लेने के लिए बैंक गई थी, लेकिन उसे बताया गया कि उसका अंगूठा रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रहा है और ऐसे में उसे घर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंधक ने दावा किया है कि महिला को अपनी टूटी हुई उंगलियां के कारण पैसे निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और बैंक समस्या का हल करने के लिए काम कर रहा है।

झारीगांव शाखा के एसबीआई प्रबंधक ने कहा, 'उसकी उंगलियां टूट गई हैं, इसलिए पैसे निकालने में परेशानी हो रही है। उसे बैंक से मैन्युअल रूप से 3,000 रुपये दिए गए हैं। हम जल्द ही समस्या का समाधान करेंगे।' उनके गांव के सरपंच ने भी कहा कि उन्होंने गांव में ऐसे असहाय लोगों की सूची बनाने और उन्हें पेंशन का पैसा उपलब्ध कराने पर चर्चा की है।

Web Title: Odisha Video: 70 Year-Old woman walk barefoot to collect pension from bank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे