ओडिशा ने झारखंड से शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से उड़िया भाषा नहीं हटाने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: October 1, 2021 16:28 IST2021-10-01T16:28:52+5:302021-10-01T16:28:52+5:30

Odisha urges Jharkhand not to remove Oriya language from teacher training course | ओडिशा ने झारखंड से शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से उड़िया भाषा नहीं हटाने का आग्रह किया

ओडिशा ने झारखंड से शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से उड़िया भाषा नहीं हटाने का आग्रह किया

भुवनेश्वर, एक अक्टूबर ओडिशा सरकार के स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री एस आर दास ने झारखंड सरकार के अपने समकक्ष जगरनाथ महतो से पड़ोसी प्राथमिक शिक्षकों के शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से उड़िया भाषा को नहीं हटाने का आग्रह किया है।

महतो को लिखे पत्र में दास ने कहा कि सरकार के शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से उड़िया भाषा को हटाने से झारखंड और सीमावर्ती जिलों में उड़िया भाषी लोगों के बीच ‘‘असहमति, अविश्वास और बेचैनी’’ का माहौल पैदा हो गया है।

ओडिशा के मंत्री ने कहा कि झारखंड शैक्षणिक परिषद द्वारा 20 सितंबर को प्रकाशित एक विज्ञापन ने राज्य के उड़िया भाषी लोगों के मन में संदेह पैदा कर दिया है।

दास ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिये प्रकाशित इस विज्ञापन के अनुसार सातवें पेपर से उड़िया भाषा को निकाल दिया गया है और संस्कृत, बांग्ला, उर्दू, हो, मुंडारी, संथाली एवं कुडमाली को शामिल कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha urges Jharkhand not to remove Oriya language from teacher training course

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे