ओडिशा ट्रेन हादसा: रेलवे प्रवक्ता ने कहा- बचाव अभियान पूरा, बहाली का काम जारी

By मनाली रस्तोगी | Published: June 3, 2023 12:43 PM2023-06-03T12:43:10+5:302023-06-03T12:46:02+5:30

रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने शनिवार को बताया कि ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है और मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

Odisha train accident Rescue operation completed restoration work underway says Railways spokesperson | ओडिशा ट्रेन हादसा: रेलवे प्रवक्ता ने कहा- बचाव अभियान पूरा, बहाली का काम जारी

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsरेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है, अब हम रेस्टोरेशन का काम शुरू कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि 238 लोगों की मौत हुई है और 600 से ज्यादा घायल हुए हैं।उन्होंने कहा कि अब तक 100 से अधिक लोगों ने अनुग्रह राशि का दावा किया है।

भुवनेश्वर (ओडिशा): रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने शनिवार को बताया कि ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है और मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। एएनआई से बात करते हुए कार्यकारी निदेशक सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड अमिताभ शर्मा ने कहा "रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है, अब हम रेस्टोरेशन का काम शुरू कर रहे हैं।" 

उन्होंने आगे कहा, "238 लोगों की मौत हुई है और 600 से ज्यादा घायल हुए हैं। इस रूट पर कवच उपलब्ध नहीं था।" उन्होंने कहा कि अब तक 100 से अधिक लोगों ने अनुग्रह राशि का दावा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने कहा, "अब तक 100 से अधिक लोगों ने अनुग्रह राशि का दावा किया है।" 

शर्मा ने ये भी कहा, "इसके लिए काउंटर तीन स्थानों- बालासोर, सोरो और बहनागा बाजार में स्थापित किए गए हैं। अभी तक 48 ट्रेनें रद्द, 39 को डायवर्ट और 10 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।" ओडिशा के मंत्री अतनु सब्यसाची नायक ने एएनआई को बताया कि अधिकारियों की प्राथमिकता मरीजों को उचित इलाज मुहैया कराना है।

उन्होंने कहा, "हमारी प्राथमिकता इलाज है। डॉक्टर तैयार हैं। सीएम ने अस्पतालों में सब कुछ तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।" हावड़ा के रास्ते में 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और बगल की पटरियों पर गिर गए। समानांतर ट्रैक पर विपरीत दिशा से आ रही 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरे डिब्बों से जा टकराई।

करीब 12 कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए और तीसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए। अधिकारियों के मुताबिक, हादसा शुक्रवार शाम करीब सात बजे हुआ। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान का जायजा लिया। वैष्णव ने शनिवार को कहा, "विस्तृत उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और रेल सुरक्षा आयुक्त भी स्वतंत्र जांच करेंगे।"

उन्होंने कहा, "हमारा ध्यान बचाव और राहत कार्यों पर है। जिला प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद बहाली शुरू होगी।"

Web Title: Odisha train accident Rescue operation completed restoration work underway says Railways spokesperson

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे