ओडिशा: ऑनलाइन कक्षा के दौरान पहाड़ी से गिरने से छात्र की मौत

By भाषा | Updated: August 18, 2021 21:57 IST2021-08-18T21:57:43+5:302021-08-18T21:57:43+5:30

Odisha: Student dies after falling from hill during online class | ओडिशा: ऑनलाइन कक्षा के दौरान पहाड़ी से गिरने से छात्र की मौत

ओडिशा: ऑनलाइन कक्षा के दौरान पहाड़ी से गिरने से छात्र की मौत

ओडिशा के रायगढ़ जिले में ऑनलाइन कक्षा में हिस्सा लेने के दौरान पहाड़ी से गिरने से 13 वर्षीय आदिवासी छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेहतर इंटरनेट सेवा की उपलब्धता के लिए मंगलवार को छात्र अंद्रिया जगरंगा पदमापुर ब्लॉक में पंडरगुडा गांव के पास एक पहाड़ी पर चढ़ा था। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन क्लास लेने के दौरान कटक के एक स्कूल की आठवीं कक्षा का छात्र जगरंगा बड़े पत्थर पर बैठा था जोकि फिसल गया और वह पहाड़ी से नीचे आ गिरा, जिसमें दबकर उसका पैर कुचल गया। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोग छात्र को पदमापुर के एक अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब तीन दिन बाद केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव का जिला में दौरा प्रस्तावित है। जिलाधिकारी एस के मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है और वे इस बारे में जांच करेंगे। वहीं, गुनुपुर के उप जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के कई छात्र खराब इंटरनेट सेवा के चलते ऑनलाइन कक्षा में भाग लेने के लिए पहाड़ी पर चढ़ते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha: Student dies after falling from hill during online class

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे