ओडिशा ने टीकों के लिए वैश्विक निविदा मूल्य बोली खोलने की प्रक्रिया 23 जून तक स्थगित की

By भाषा | Updated: June 10, 2021 00:17 IST2021-06-10T00:17:23+5:302021-06-10T00:17:23+5:30

Odisha postpones opening of global tender price bids for vaccines till June 23 | ओडिशा ने टीकों के लिए वैश्विक निविदा मूल्य बोली खोलने की प्रक्रिया 23 जून तक स्थगित की

ओडिशा ने टीकों के लिए वैश्विक निविदा मूल्य बोली खोलने की प्रक्रिया 23 जून तक स्थगित की

भुवनेश्वर, नौ जून ओडिशा ने कोविड-19 टीकों की खरीदारी के लिए ई-वैश्विक निविदा की मूल्य बोली खोलने की प्रक्रिया बुधवार को 23 जून तक के लिए स्थगित कर दी।

यह फैसला ऐसे समय में किया गया है, जब केंद्र ने दो दिन पहले घोषणा की थी कि वह राज्यों के लिए आवश्यक सभी टीकों की आपूर्ति करेगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘केंद्र द्वारा 21 जून से राज्यों को टीकों की आपूर्ति शुरू किए जाने की संभावना है।’’

ओडिशा स्टेट मेडिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएसएमसीएल) ने एक अधिसूचना में कहा कि उसने वैश्विक निविदा जारी की थी और उसे दो बोलियां मिली थीं। वह बुधवार को मूल्य बोली खोलने वाला था, लेकिन अब इसे 23 जून को खोला जाएगा।

अधिकारी ने कहा, “राज्य सभी आयु समूहों के लिए केंद्र से टीकों की आपूर्ति की स्थिति को देखते हुए आगे फैसला करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha postpones opening of global tender price bids for vaccines till June 23

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे