ओडिशा सरकार प्राकृतिक पर्यटन स्थलों पर ‘होमस्टे’ को देगी बढ़ावा

By भाषा | Updated: November 16, 2020 23:14 IST2020-11-16T23:14:39+5:302020-11-16T23:14:39+5:30

Odisha government will promote 'Homestay' at natural tourist destinations | ओडिशा सरकार प्राकृतिक पर्यटन स्थलों पर ‘होमस्टे’ को देगी बढ़ावा

ओडिशा सरकार प्राकृतिक पर्यटन स्थलों पर ‘होमस्टे’ को देगी बढ़ावा

भुवनेश्वर, 16 नवंबर ओडिशा सरकार ने सोमवार को राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्राकृतिक पर्यटन स्थलों पर ‘होमस्टे’ सुविधाओं को बढ़ावा देने का फैसला किया।

एक अधिकारी ने कहा कि मुख्य सचिव एके त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्चस्तरीय डिजिटल बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 2021-22 वित्त वर्ष से दस साल की अवधि के लिए ‘होमस्टे’ को बढ़ावा दिया जाएगा।

मुख्य सचिव ने कहा,‘‘आजकल प्राकृतिक स्मारक और रोमांचक पर्यटन काफी चलन में है और ओडिशा में इस क्षेत्र में बहुत कुछ किया जा सकता है। होटल नेटवर्क से अछूते दूरदराज के क्षेत्रों में होमस्टे सुविधाएं विकसित की जानी चाहिए।”

पहले चरण में होमस्टे सुविधाओं के विकास के लिए डायमंड ट्रायंगल बौद्ध सर्किट (रत्नागिरी उदयगिरी ललितगिरी), कोरापुट जिले के ओन्काडेली, खोला, गुप्ती, डांगमाला और केंद्रपाड़ा जिले में भितरकनिका नेशनल पार्क, दरिंगाबाड़ी, कंधमाल के बेलघर और सिमलीपाल और मयूभंज में जशीपुर जैसी जगहों को प्राथमिकता दी गई है।

मुख्य सचिव ने कहा कि इन स्थानों पर लगभग 80 ‘होमस्टे’ प्रदाताओं को हर साल आर्थिक सहायता के साथ प्रोत्साहित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha government will promote 'Homestay' at natural tourist destinations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे