महापौर के सीधे चुनाव पर ओडिशा सरकार ने शिकायतें एवं आपत्तियां मांगी

By भाषा | Updated: August 14, 2021 12:55 IST2021-08-14T12:55:09+5:302021-08-14T12:55:09+5:30

Odisha government seeks complaints and objections on direct election of mayor | महापौर के सीधे चुनाव पर ओडिशा सरकार ने शिकायतें एवं आपत्तियां मांगी

महापौर के सीधे चुनाव पर ओडिशा सरकार ने शिकायतें एवं आपत्तियां मांगी

भुवनेश्वर, 14 अगस्त ओडिशा सरकार ने नगर निगम के महापौर, नगर पालिकाओं एवं अधिसूचित क्षेत्र परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए सीधे चुनाव करवाने के विषय पर जनता से शिकायतें एवं आपत्तियां मांगी हैं।

आवास एवं शहरी विकास विभाग ने जनता द्वारा सीधे मतदान के जरिए महापौर और अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार के चुनाव के लिए ओडिशा नगर निकाय कानून, 1994 में संशोधन के लिए मसौदा अधिसूचना जारी की।

अधिसूचना में कहा गया कि लोग एक महीने के भीतर अपने शिकायतें एवं आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

वर्तमान नियमों के अनुसार, नगर निगम में महापौर का चुनाव पार्षद करते हैं एवं परिषद में अध्यक्ष का चयन परिषद के सदस्य करते हैं।

ओडिशा में शहरी निकायों में चुनाव दो साल तक टाले जा चुके हैं क्योंकि सरकार आरक्षण एवं सीटों के परिसीमन के लिए वर्तमान कानूनों में संशोधन नहीं कर पाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha government seeks complaints and objections on direct election of mayor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे