Odisha government: त्योहार पर तोहफा?, 9200 कनिष्ठ शिक्षकों की सेवा नियमित, ओडिशा सरकार ने दी खुशखबरी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 8, 2024 08:41 IST2024-10-08T08:38:13+5:302024-10-08T08:41:13+5:30
Odisha government: ओडिशा सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त 16,009 कनिष्ठ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी दिए।

file photo
Odisha government: ओडिशा सरकार ने समग्र शिक्षा योजना के तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुबंध पर कार्यरत 9200 कनिष्ठ शिक्षकों की सेवा को नियमित कर दिया है। एक आधिकारिक दस्तावेज में यह जानकारी दी गई है। स्कूल एवं सर्व शिक्षा विभाग ने इस फैसले की जानकारी प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को दी। विभाग ने बताया कि शिक्षकों की करियर उन्नयन नीति के अनुसार, कनिष्ठ शिक्षकों (योजनाबद्ध), जिन्हें शिक्षा सहायक और जूनियर शिक्षक (अनुबंधित) भी कहा जाता है, को छह साल की निरंतर और संतोषजनक सेवा पूरी करने के बाद प्रारंभिक शिक्षक संवर्ग के लेवल-पांच (ए) के पद पर नियमित किया गया है।
विभाग ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में अप्रशिक्षित कनिष्ठ शिक्षकों और ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओटीईटी) उत्तीर्ण नहीं करने वाले शिक्षकों को नियमित नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त 16,009 कनिष्ठ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी दिए। मुख्यमंत्री मोहन माझी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में यहां कलिंग स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र दिये।