ओड़िशा सरकार ने 20 खानों की निविदा प्रक्रिया रद्द की

By भाषा | Published: December 4, 2019 06:08 AM2019-12-04T06:08:07+5:302019-12-04T06:08:07+5:30

अधिकारी ने कहा कि बहरहाल, नए नोटिस 20 खानों के लिए जारी किए जाएंगे। तकनीकी निविदा के दौरान गलती सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है।

Odisha government cancels tender process for 20 mines | ओड़िशा सरकार ने 20 खानों की निविदा प्रक्रिया रद्द की

ओड़िशा सरकार ने 20 खानों की निविदा प्रक्रिया रद्द की

Highlights एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दीहम एकल नोटिस जारी कर निविदा आमंत्रित (एनआईटी) करने के तहत नए सिरे से नीलामी प्रक्रिया शुरू करेंगे।

 ओड़िशा सरकार ने 20 लौह अयस्क और मैंगनीज खानों की नीलामी के लिए पूर्व में निकाले गए नोटिसों में गलतियां सामने आने के बाद पिछली प्रक्रिया को निरस्त करने और नए सिरे से नीलामी प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस्पात एवं खान विभाग ने खान निदेशक को सोमवार को पत्र लिखकर 20 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू करने को कहा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम एकल नोटिस जारी कर निविदा आमंत्रित (एनआईटी) करने के तहत नए सिरे से नीलामी प्रक्रिया शुरू करेंगे। जिन खानों के 20 पट्टे 31 मार्च, 2020 को समाप्त हो रहे हैं, उनके मामले में यह प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

इससे पहले राज्य सरकार ने 29 लौह अयस्क और मैंगनीज खानों की नीलामी के लिए नोटिस जारी किया था। अधिकारी ने कहा कि बहरहाल, नए नोटिस 20 खानों के लिए जारी किए जाएंगे। तकनीकी निविदा के दौरान गलती सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है।

Web Title: Odisha government cancels tender process for 20 mines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे