बेरहामपुर (ओडिशा), सात अगस्त ओडिशा के गंजाम जिले में हाल में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया एक विचाराधीन कैदी शनिवार को अस्पताल से फरार हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बालीगिडा जेल के अधीक्षक एस के सॉय ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 37 वर्षीय कैदी को 31 जुलाई को यहां एमकेसीजी (महाराजा कृष्ण चंद्र गजपति) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी को सात जुलाई को कंधमाल जिले की उप-जेल में रखा गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।