ओडिशाः उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी पर एक्शन, सीएम नवीन पटनायक ने मंत्रिपरिषद से हटाया, जानें आखिर क्या है वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 9, 2023 03:00 PM2023-06-09T15:00:12+5:302023-06-09T15:01:02+5:30

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यपाल गणेशी लाल से पुजारी का नाम मंत्रिपरिषद से हटाने की सिफारिश की थी और उनका विभाग खाद्य तथा आपूर्ति मंत्री अतनु एस नायक को सौंप दिया।

Odisha CM Naveen Patnaik removed Higher Education Minister Rohit Pujari him from Council of Ministers Action what reason | ओडिशाः उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी पर एक्शन, सीएम नवीन पटनायक ने मंत्रिपरिषद से हटाया, जानें आखिर क्या है वजह

22 मई से दो जून तक सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा की थी।

Highlightsरायराखोल विधानसभा क्षेत्र से विधायक पुजारी को पिछले साल जून में मंत्री बनाया गया था। 22 मई से दो जून तक सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा की थी।उच्च शिक्षा मंत्रालय का प्रदर्शन अपेक्षाकृत निम्न स्तर पर देखा गया था।

भुवनेश्वरः ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी को अपने मंत्रिपरिषद से हटा दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पटनायक ने राज्यपाल गणेशी लाल से पुजारी का नाम मंत्रिपरिषद से हटाने की सिफारिश की थी और उनका विभाग खाद्य तथा आपूर्ति मंत्री अतनु एस नायक को सौंप दिया।

इस बारे में अभी पुजारी की प्रतिक्रिया नहीं मिली है। रायराखोल विधानसभा क्षेत्र से विधायक पुजारी को पिछले साल जून में मंत्री बनाया गया था। सूत्रों के अनुसार पटनायक ने 22 मई से दो जून तक सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा की थी, जिसमें उच्च शिक्षा मंत्रालय का प्रदर्शन अपेक्षाकृत निम्न स्तर पर देखा गया था।

Web Title: Odisha CM Naveen Patnaik removed Higher Education Minister Rohit Pujari him from Council of Ministers Action what reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे