जाजपुर (ओडिशा), सात जून ओडिशा के जाजपुर जिले के बिंझारपुर ब्लॉक के सरपंचों ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच अपने पंचायत इलाकों में बंदी लागू करने का फैसला किया है।
ब्लॉक की सभी 29 पंचायतों ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया, जिसके बाद यह घोषणा की गई। इस प्रस्ताव की प्रति जिलाधिकारियों को भी भेजी गई और उनसे इस बंदी के दौरान सहयोग करने को कहा गया। प्रस्ताव में कहा गया है कि बंदी आठ जून से 10 जून और 14 जून से 17 जून तक दो चरणों में लागू की जाएगी।
बिंझारपुर ब्लॉक में रविवार तक संक्रमण के 1,664 मामले सामने आए हैं।
उत्तनगारा के सरपंच मिनाती साहू ने कहा, ‘‘गांवों और ग्रामीण बाजारों में सामाजिक दूरी संबंधी नियमों के उल्लंघन के कारण ब्लॉक में कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी गई। राजा और साबित्री त्योहार आ रहे हैं। ऐसे में बाजारों में अधिक भीड़ होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।