भुवनेश्वर, 10 नवम्बर ओडिशा में बालासोर और तीर्तोल विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को हो रही मतगणना में अब भी बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार भाजपा प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं।
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि जगतसिंहपुर जिले के तीर्तोल में बीजद के बिजय शंकर दास, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राजकिशोर बेहेरा से 27,665 मतों से आगे चल रहे हैं।
मतगणना के 18 दौर पूरे होने के बाद, दास को अब तक 60,889 वोट जबकि बेहेरा को 27,665 मत मिले हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार हिमांशु भूषण मल्लिक को 15,325 वोट मिले हैं।
वहीं, बालासोर में मतणना के 19 दौर पूरे होने के बाद, बीजद उम्मीदवार स्वरूप कुमार दास अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रत्याशी मानस कुमार दत्ता से 7,364 मतों से आगे चल रहे हैं। अभी तक दास को 63,733 जबकि दत्ता को 56,369 मत मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार ममता कुंडू 4,027 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
बालासोर के भाजपा विधायक मदन मोहन दत्ता और तीर्तोल से बीजद विधायक विष्णु चरण दास के निधन के कारण यहां उपचुनाव कराए गए। दोनों ही सीटों पर तीन नवम्बर को मतदान हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।