कोलकाता में नर्स की हालत स्थिर, टीके के बाद बेहोश होने की वजह पता करने के लिए मेडिकल बोर्ड गठित

By भाषा | Published: January 17, 2021 04:02 PM2021-01-17T16:02:31+5:302021-01-17T16:02:31+5:30

Nurse's condition stable in Kolkata, medical board formed to find out the reason for unconsciousness after vaccine | कोलकाता में नर्स की हालत स्थिर, टीके के बाद बेहोश होने की वजह पता करने के लिए मेडिकल बोर्ड गठित

कोलकाता में नर्स की हालत स्थिर, टीके के बाद बेहोश होने की वजह पता करने के लिए मेडिकल बोर्ड गठित

कोलकाता, 17 जनवरी कोविड-19 का टीका लगाये जाने के बाद यहां बीमार पड़ने वाली 35 वर्षीय एक नर्स की हालत फिलहाल स्थिर है। टीका लगाये जाने के बाद उसके बेहोश होने की वजह का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की एक मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि विशेषज्ञ फिलहाल उसके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं और इसका विश्लेषण करने में थोड़ा वक्त लगेगा।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उसकी हालत स्थिर है। हमनें उपचार प्रक्रिया की देखरेख के लिए विशेषज्ञों का एक बोर्ड गठित किया है। देखते हैं कि बीमार पड़ने की वजह का हम कितनी शीघ्रता से विश्लेषण कर पाते हैं और समाधान निकाल पाते हैं। फिलहाल, उपचार का उसके स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर दिख रहा है। ’’

स्वास्थ्य विभाग टीका विशेषज्ञ डॉ शांतनु त्रिपाठी से भी सलाह ले रहा है, जो स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसीन से संबद्ध रह चुके हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने पाया है कि महिला दमे के गंभीर रोग से ग्रसित है और कई दवाइयों के प्रति उसका शरीर अत्यधिक संवेदनशील है। ’’

नर्स ने शनिवार को टीका लगाये जाने के बाद बेचैनी महसूस होने की शिकायत की और बेहोश हो गई, जिसके बाद उसे यहां नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पटिल की गंभीर देखभाल इकाई (सीसीयू) में भर्ती किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आज सुबह हमनें उसकी जांच की और पाया कि उसके सभी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संकेतक सामान्य हैं। ’’

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि टीका लगाये जाने के बाद प्रदेश के विभिन्न हिस्सों 13 और लोगों पर प्रतिकूल असर पड़ने के मामले सामने आये लेकिन उनमें से कोई भी गंभीर मामला नहीं है।

अधिकारी ने कहा , ‘‘टीका लगवाने वाले इन सभी लोगों में रक्तचाप बढ़ने और बुखार महसूस होने जैसे मामूली दुष्प्रभाव नजर आये। प्राथमिक उपचार के बाद उन सभी को घर जाने दे दिया गया। उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।’’

राज्य में टीका लगने के बाद शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव दिखने के कुल 14 मामले सामने आये, जिनमें तीन मामले मुर्शिदाबाद जिले से और दो मामले कोलकाता से हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nurse's condition stable in Kolkata, medical board formed to find out the reason for unconsciousness after vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे