'तू कहना नशे में था, ताकि बच जाए', वायरल वीडियो में सलमान चिश्ती को बचाने के उपाय बताने वाले DSP संदीप सारस्वत को हटाया गया

By आजाद खान | Updated: July 7, 2022 12:03 IST2022-07-07T11:21:53+5:302022-07-07T12:03:29+5:30

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि डीएसपी संदीप सारस्वत आरोप से यह कह रहे है कि तू यही कहना की तू नशे में था ताकि तेरा बचाव हो जाए।

Nupur Sharma case You drunk so that we can save viral video DSP Sandeep Saraswat telling way save ajmer dargah Salman Chishti | 'तू कहना नशे में था, ताकि बच जाए', वायरल वीडियो में सलमान चिश्ती को बचाने के उपाय बताने वाले DSP संदीप सारस्वत को हटाया गया

'तू कहना नशे में था, ताकि बच जाए', वायरल वीडियो में सलमान चिश्ती को बचाने के उपाय बताने वाले DSP संदीप सारस्वत को हटाया गया

Highlightsराजस्थान पुलिस के डीएसपी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस डीएसपी आरोपी को बचने का तरीका बता रहे है। वह हत्या की धमकी देने वाले आरोपी सलमान चिश्ती को समझा रहे है।

जयपुर:नूपुर शर्मा को धमकी देने वाला सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस वाले को कथित तौर पर आरोपी को बचाने के लिए उसे समझाया जा रहा है। आजतक की एक खबर के मुताबिक, वीडियो में पुलिस वाले को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि तुम यही कहना कि तुम नशे में थे, ताकि तुम्हारा बचाव हो सके। खबर के अनुसार, वीडियो में यह बात डीएसपी संदीप सारस्वत को कहते हुए सुना जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामले में डीएसपी पर कार्रवाई भी हुई है और अब उन्हें  हटा दिया गया है। 

क्या है पूरा मामला

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी के समय का है। खबर के अनुसार, इस दौरान वीडियो में डीएसपी संदीप सारस्वत को यह पूछते हुए सुना गया कि वीडियो बनाते समय तुम कौन सा नशा किए हुए थे। इसके तुरन्त बाद सारस्वत ने आरोपी सलमान चिश्ती से यह भी कहा कि अगर पूछा जाए तो कह देना तुम नशे में थे। ऐसा इसलिए ताकि तुम्हारी रक्षा हो सके। 

इस वीडियो को बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए अशोक गहलोत की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार आरोपी सलमान चिश्ती को बचाने की कोशिश कर रही है। इसलिए पुलिस द्वारा आरोपी को समझाया जा रहा है। 

उन्होंने राज्य में हिंदू के जीवन की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया है और राजस्थान पुलिस पर उदयपुर की घटना को टाल देने का भी आरोप लगा है। 

डीएसपी संदीप सारस्वत पर गिरी गाज

इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया था कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब ऐसा लगता है कि इसकी गाज डीएसपी संदीप सारस्वत पर गिरने वाली है। वहीं अजमेर एसपी ने भी कहा था कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद डीएसपी संदीप सारस्वत की पोस्टिंग हो सकती है। आजतक की एक खबर के अनुसार, अब इस मामले में कार्रवाई हुई है और डीएसपी संदीप को लाइन हाजिर कर दिया गया है। 

आपको बता दें कि आरोपी सलमान चिश्ती ने कुछ दिन पहले एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने कहा था कि वह नूपुर शर्मा की हत्या करने वाले को अपना घर दे देगा। इसके बाद यह वीडियो को उसने सोशल मीडिया पर अपलोड कर इसे वायरल कर दिया था। 

पुलिस ने इस धमकी पर उसे गिरफ्तार किया था और इसी दौरान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी को पुलिस वाले बचने का तरीका बता रहे है। 
 

Web Title: Nupur Sharma case You drunk so that we can save viral video DSP Sandeep Saraswat telling way save ajmer dargah Salman Chishti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे