दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 20 हजार से अधिक, मृतकों की संख्या हुई 3571

By अनुराग आनंद | Published: July 17, 2020 07:45 PM2020-07-17T19:45:15+5:302020-07-17T19:45:15+5:30

देश भर में कोरोना वायरस के प्रसार रोकने के लिये कोरोना के संदिग्ध मरीजों, बगैर लक्षण वाले एवं हल्के लक्षण वाले तथा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये अधिक जोखिमग्रस्त लोगों को क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है।

Number of corona infected in Delhi is more than 1 lakh 20 thousand, number of dead is 3571 | दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 20 हजार से अधिक, मृतकों की संख्या हुई 3571

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsशुक्रवार के बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या 3,571 हो गयी है।दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,20,107 हो गयी है।  दिल्ली में 23 जून को संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 3,947 मामले आए थे।

नयी दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,462 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 1.2 लाख से ज्यादा हो गयी । शहर में संक्रमण से मृतकों की संख्या 3,571 हो गयी है । दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गयी ।

यह लगातार सातवां दिन है जब 1,000-2000 के बीच कोविड-19 के नए मामले आए हैं । हालांकि शुक्रवार को सामने आये मामले बृहस्पतिवार को सामने आये (1,652) मामलों से कम हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को उपचाररत मरीज 17,235 हैं जो उससे एक दिन पहले के 17,407 से कम हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 3,947 मामले आए थे।

बता दें कि बृहस्पतिवार को दिल्ली में मृतकों की संख्या 3,545 थी। शुक्रवार के बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण से मृतकों की संख्या 3,571 हो गयी है और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,20,107हो गयी।  

CoronaVirus News :

जानें दिल्ली समेत इन राज्यों में कितने लोग क्वारंटाइन में हैं- 

बता दें कि वायरस का प्रसार रोकने के लिये कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों, बगैर लक्षण वाले एवं हल्के लक्षण वाले तथा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये अधिक जोखिमग्रस्त लोगों को पृथक-वास में रखा गया है।

उत्तर प्रदेश और असम जैसे कुछ राज्यों ने घर में पृथक रहने की अनुमति नहीं दी है। दिल्ली में हल्के लक्षण वाले और बगैर लक्षण वाले मरीजों को घर में पृथक रहने की अनुमति दी गई है तथा टेलीफोन या वीडियो कॉल के जरिये उनकी निरंतर निगरानी की जा रही है।

हरियाणा में 49,907 , तमिलनाडु में 41,0621 और पंजाब में 25,307 लोग पृथक-वास में हैं। अनुमान के मुताबिक झारखंड में 24,497, कर्नाटक में 17,858, दिल्ली में 14,596 और असम में 8,799 लोग पृथक-वास में हैं।

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश, जहां वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के संदर्भ में सकारात्मक रूझान दिख रहा है, वे दिल्ली, केरल, राजस्थान और मध्य प्रदेश हैं।

coronavirus: कोरोना रुग्णांची नावे का ...

जानें किस राज्य में कितने कोरोना संक्रमण के आंकड़े

असम में संक्रमण के कुल 19,754 मामले सामने आए। ओडिशा में 15,392, जम्मू कश्मीर में 12,156, केरल में 10,275 जबकि पंजाब में 9,094 मामले सामने आये हैं।

छत्तीसगढ़ में 4,932, झारखंड में 4,624, उत्तराखंड में 3,982, गोवा में 3,108, त्रिपुरा में 2,283, मणिपुर में 1,764, पुडुचेरी में 1,743, हिमाचल प्रदेश में 1,377 और लद्दाख में 1,147 लोग संक्रमित पाए गए।

नगालैंड में कुल 916, चंडीगढ़ में 651 और दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 543 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए। अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 543, मेघालय में 377, मिजोरम में 272, सिक्किम में 243 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप में 180 मामले सामने आए।

इस वैश्विक महामारी से देश में अब तक हुई कुल 25,602 लोगों की मौतों में से सबसे अधिक संख्या में 11,194 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है।

इसके बाद दिल्ली में 3,545, तमिलनाडु में 2,236, गुजरात में 2,089, उत्तर प्रदेश में 1,046, कर्नाटक में 1,032, पश्चिम बंगाल में 1,023, मध्य प्रदेश में 689 और राजस्थान में 538 लोगों की मौत हुई।

(इनपुट भाषा के आधार पर)

Web Title: Number of corona infected in Delhi is more than 1 lakh 20 thousand, number of dead is 3571

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे